फेंग्शुई में ड्रैगन का है काफी महत्व, इसको घर में रखने से बदल जाती है किस्मत
ड्रैगन से जुड़े कई सारे किस्से चीन देश में प्रसिद्ध हैं और इस देश में ड्रैगन को खूब माना जाता है. ड्रैगन डायनासोर के जैसे ही दिखने वाला जानवर है. हालांकि ड्रैगन को डायनासोर से अधिक शक्तिशाली माना जाता है. इस देश के वास्तु शास्त्र यानी फेंग्शुई में ड्रैगन को काफी शुभ माना गया है और ड्रैगन को शक्ति का प्रतीक कहा जाता है. इसलिए घर में ड्रैगन रखना फेंग्शुई में काफी लाभकारी माना गया है और फेंग्शुई के अनुसार ड्रैगन की मूर्ति घर में रखने से घर में ऊर्जा बनी रहती है और धन में वृद्धि होती है.
बाजार में बिकते हैं कई प्रकार के ड्रैगन
बाजार में कई तरह के और कई रंग के ड्रैगन बिकते हैं और इनको घर में रखने से सभी तकलीफे दूर हो जाती है. ड्रैगन आपको बाजार में कई आकारों में और कई धातुओं में मिल जाएंगे. आप बस अपनी पसंद का ड्रैगन खरीद लें और उसे घर में लाकर केवल सही जगह और दिशा में रख दें. घर में ड्रैगन को लाते ही आपको किस्मत एकदम बदल जाएगी.
हरे रंग का ड्रैगन
जिन लोगों की सेहत सही नहीं रहती है या फिर जिन लोगों के घर में कई बीमार व्यक्ति है, वो लोग अपने घर में हरे रंग का ड्रैगन खरीद कर ले आएं. हरे रंग के ड्रैगन को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसके घर में आने से, घर में रहने वाले लोगों की सेहत एकदम सही रहती है.
गोल्डन रंग का ड्रैगन
गोल्डन यानी सुनहरे रंग के ड्रैगन भी बाजार में बिकते हैं और इस रंग के ड्रैगन को घर में लाने से घर में समृद्धि आने लगती है. साथ में ही घर की शांति में आ रही सभी तकलीफों को भी ये दूर कर देता है.
पंजे में मोती या क्रिस्टल वाल ड्रैगन
क्रिस्टल या फिर पंजे में मोती लिए हुए ड्रैगन की मूर्ति घर में लाने से घर के आर्थिक हालात सही हो जाते हैं. इसलिए जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही है वो बस क्रिस्टल या फिर पंजे में मोती लिए हुए ड्रैगन को खरीदकर अपने घर ले आएं.
कहां पर रखें
ड्रैगन को अगर घर में सही स्थान पर रखा जाए तो ही इससे लाभ मिलता है. इसलिए आप ड्रैगन को खरीदने के बाद उसे अपने घर के केवल ऊर्जावान जगहों पर ही रखें. जैसे कि कमरा और हॉल. अगर आप ड्रैगन को कम ऊर्जा वाले जगहों पर रखते हैं जैसे कि बाथरूम और स्टोररूम में तो इसकी शक्ति कम हो जाती है.
ज्यादा ऊंचाई में ना रखें
अपने घर के कमरे या हॉल में आप ड्रैगन को किसी ऊंची वाली जगह पर ना रखें और इसे आप अपनी आखों के लेवल वाली जगह पर ही रखें. ताकि आपकी नजर इस पर पड़ती रहे और आपको ऊर्जा मिलती रहे.
5 से अधिक ड्रैगन ना रखें
एक घर के अंदर आप एक से अधिक ड्रैगन रख सकते हैं. लेकिन इनकी संख्या अपने घर में पांच से अधिक ना होने दें. क्योंकि पांच से अधिक संख्या होने पर इसका नकारात्मक असर पड़ता.