पाकिस्तानी लड़के ने झूठ बोलकर भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ा, कहा – ”ये इंडिया है”
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने ऐसा अभिनंदन से झूठ बोलकर किया और यह खुलासा पाकिस्तान के ही एक चश्मदीद ने किया है. पाकिस्तान अखबार द डॉन के मुताबिक, चश्मदीद ने बताया कि भारतीय पायलट ने जमीन पर उतरते ही पूछा था ‘मैं कहां हूं ?’ इस पर पाकिस्तानी लड़के ने अभिनंदन से झूठ बोलते हुए कहा कि ‘ये इंडिया है’. इसके बाद अभिनंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे कि हमेशा पीठ पर छूरी भोंककर ये पाकिस्तानी अपना काम निकालते हैं. हद तो तब हुई जब पाकिस्तानी लड़के ने झूठ बोलकर भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ा, इसके बाद जो हुआ इसके बारे में हम आपको बताएंगे.
पाकिस्तानी लड़के ने झूठ बोलकर भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ा
बुधवार यानी 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय एयरस्पेस में घुसे और बम गिराए. उन्हें भगाने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन ने उनका पीछा किया और एक F16 मार भी गिराया लेकिन इसी दौरान वो एलओसी पार कर गए और पाकिस्तानियों ने उनका मिग-21 मार गिराने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एलओसी से करीब 7 किलोमीटर दूर पीओके में मुजफ्फराबाद स्थित होरा गांव में रहने वाले मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने इस पूरी घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया, ‘बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे मैंने धमाके की आवाज सुनी और धुंआ देखा. मुझे लगा कि कुत्तों को भगाने के लिए ये धमाका किया गया है लेकिन उसी दौरान 2 एयरक्राफ्च में आगल लगी नजर आई. जिसमें से एक एलओसी के पास गिरा था और दूसरा आग की लपटों से घिरा आगे गिरा. इस विमान का मलबा मेरे घर से एक किलोमीटर की दूरी पर गिरा. इसके बाद मैंने एक आदमी को पैराशूट से उतरते देखा लेकिन वो दक्षिण की तरफ था और मैं पूर्वी दिशा की तरफ था.’ ऐसा बताया जा रहा है कि एक विमान मिग-21 था जिसे अभिनंदन उड़ा रहे थे.
चश्मदीद ने बताई अभिनंदन के पकड़ने की पूरी बात
मोहम्मद रज्जाक ने बताया, ”मैंने फोन करके इसकी जानकारी द डॉन अखबार को दी और इसके साथ ही गांव के लड़कों से कहा कि पाकिस्तानी सेना के आने तक मलबे के पास नहीं जाएं. इस दौरान उन्होने पायलट को पकड़ा.” इसके बाद रज्जाक ने आगे बताया, ”पायलट ने लड़कों से पूछा मैं कहां हूं? उनमें से एक लड़के ने चालाकी दिखाते हुए बताया कि ये भारत है. इसके बाद पायलट जोर-डोर से भारत समर्थित नारे लगाने लगा. उसने लड़कों से एक बार फिर पूछा कि ये भारत में कौन सी जगह है ? ऐसे में जवाब आया कि यह किला है. पायलट ने बताया कि उसकी कमर में चोट लगी है और पीने के लिए पानी भी मांगा.”
रज्जाक के मुताबिक, ‘भारत समर्थित नारे सुनकर कुछ लड़के नाराज हो गए और वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. यह सुनकर भारतीय पायलट ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाली और वहां से भागना शुरु कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी लड़कों ने उन पर पथराव किया और पकड़ लिया. इसके बाद अभिनंदन के साथ मारपीट की और पाकिस्तानी सेना के कुछ लोग आए और अभिनंदन को अपने साथ ले गए.’