जम्मू कश्मीर के बडमान में क्रैश हुआ विमान, हादसे में दो लोगों की मौत
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: बुधवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना के विमान हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा बडगाम के गेरांड कालान गांव में सुबह लगभग 10 बजे हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आई हैं।हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी हैं ये हादसा कैसे और क्यों हुआ लेकिन माना जा रहा है कि विमानों में तकनीकी खराबी के कारण ये दुर्घटना हुई। हादसे के बाद श्रीनगर रनवे पर आजावही रोक दी गई है। बडगाम के एसएसपी ने बताया कि भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है और तथ्य जुटाएगी।
@IAF_MCC why using #Mig #aircrafts again and again ?
It’s killing our #pilots ???
Please stop using #Mig21 #Mig21Crash #Budgam #Kashmir #spotvisuals #aircraft @DefenceMinIndia @PMOIndia @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/KKTJq0HEMT— Peeyush Rohilla ♏ (@PeeyushTechie) February 27, 2019
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के फाइटर विमानों ने राजौरी के नौशहरा और पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में लेजर गाईडेड गोले दागे हैं। दुश्मन की इस हरकत के बाद भारतीय वायुयेना ने तुरंत अपने फाइटर विमानों को उसे रोकने के लिए भेजा जिसके बाद पाकिस्तानी फाइटर अपने इलाके में वापस भाग गए। दुश्मन के लड़ाकू विमानों की यह कार्रवाई चंद मिनट चली।
हालांकि इस हमले की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी फाइटर ने जम्मू संभाग के सीमांत जिलों में सेना के कैंप व रिहायशी इलाके को निशाना बनाकर गोले बम दागे हैं। दागे गए बमों से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी की जब रात में भारतीय वायुसेना ने एलओसी क्रास कर के पाकिस्तानी सीमा में घुसे थे तब PAF ने दो इंडियन विमानों को मार गिराया था। जिसमें एक इंडियन पॉयलट को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
In response to PAF strikes this morning as released by MoFA, IAF crossed LOC. PAF shot down two Indian aircrafts inside Pakistani airspace. One of the aircraft fell inside AJ&K while other fell inside IOK. One Indian pilot arrested by troops on ground while two in the area.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 27, 2019