100 बीमारियों को मिनटों में गायब करे ये चमत्कारी फल
हरड़ का फल काफी लाभकारी फल है और इस फल को खाने से 100 से अधिक रोगों को दूर किया जा सकता है. हरड़ के फल का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाई को बनाने में भी किया जाता है. इसलिए इस फल को खाने से कई सारी बीमारियों को दूर किया जाता सकता है.
हरड़ के फल के लाभ
एलर्जी करे खत्म
हरड़ का बना हुआ काढ़ा पीने से त्वचा से जुड़ी किसी भी तरह की एलर्जी को मिनटों में गायब किया जा सकता है. इसका काढ़ा बनाने के लिए आप बस हरड़ के फल को पानी में डाल दें और इस पानी को अच्छे से उबाल दें. ये पानी उबल जाने के बाद आप इसे छान लें और इस पानी का सेवन कर लें. आप दिन में दो बार कुछ दिनों तक इस काढ़े का सेवन करते रहें. आप चाहें से इस काढ़े के पीने के अलावा इस पानी से अपनी एलर्जी वाले शरीर के भाग को धो भी सकते हैं.
फंगल को करे दूर
हाथों या पैरों पर फंगल संक्रमण होने पर आप हरड़ के फल के साथ थोड़ी सी हल्दी मिला लें और इससे एक लेप को तैयार कर लें. इस लेप को तैयार करने के बाद आप इसे प्रभावित भाग पर लगा दें. आप इस लेप को 15 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में फिर इसे साफ कर दें. इस लेप का इस्तेमाल आप दिन में दो बार करें.
मुंह की सूजन को करे खत्म
मुंह में सूजन होने पर आप बस हरड़ को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से गरारे कर लें. इस पानी से गरारे करते ही आपके मुंह की सूजन खत्म हो जाएगी. साथ में ही मुंह के छालों को भी इस पानी से आराम मिल जाएगा.
बालों को बनाए मजबूत
बालों को बढ़ाने के लिए भी हरड़ का फल काफी लाभदायक होता है और इस फल की मदद से बालों को मजबूती भी मिल जाती है. आप बस एक हरड़ के फल को नारियल तेल के साथ गर्म कर लें और जब ये फल अच्छे से तेल में मिल जाए तो गैस बंद कर दें. फिर इस लेप को अपने बालों पर लगा लें और जब ये लेप सूख जाए तो आप बालों को पानी की मदद से साफ कर दें. (और पढ़ें – हरड़ के फायदे).
पेट संबंधी बीमारियां करें दूर
पेट से जुड़ी कई तरह की बीमारियां जैसे की गैस की समस्या, कब्ज की समस्या और इत्यादि बीमारियों को हरड़ की मदद से दूर किया जा सकता है. आप बस हरड़ के फल को अच्छे से गूंद लें और फिर इसमें शहद और लौंग मिला दें. आप चाहें तो इसमें