तिरंगा लेकर घर से निकली बारात और चलते रहे देशभक्ति के गाने, वजह जानकर आपका सीना हो जाएगा चौड़ा
शादी जीवन का एक अहम हिस्सा है। हर किसी का अपनी शादी को लेकर कुछ सपने होता है, जिसमें एक सपना आम होता है। जी हां, हर कोई चाहता है कि उसकी शादी में कुछ ऐसा हो, जोकि यादगार बन जाए और लोग उसे हमेशा याद करें। बस इसी चाह से लोग शादी में लाखों करोड़ो रुपये बहा भी देते हैं। हालांकि, हर किसी के लिए उसकी शादी तो खास ही होती है, लेकिन जिस शादी के चर्चे पूरे समाज में हो, वह शादी ही अनोखी होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी शादी लेकर आएं हैं, जिसको जानकर आपको गर्व होगा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
देश भर में पुलवामा हमले के बाद आक्रोश का माहौल है और हमले में शहीद हुए जवानों को लोग अपने ही स्टाइल में श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में वडोदरा के एक निवासी ने अपनी शादी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जी हां, आमतौर पर शादी ब्याह के मौके पर लोग मस्ती करते हैं, लेकिन इस कपल ने अपनी शादी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। और श्रद्धांजलि भी अनोखे अंदाज में दिया है, जिसे जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
दूल्हे ने कर दिया सारा प्लान कैंसिल
शादी का माहौल घर में होता है तो लोग नाच गाने आदि चीज़ की तैयारियां भी करते हैं, लेकिन दूल्हे महेश ने अपनी शादी के सारे प्लान कैंसिल कर दिया। जी हां, घर में नाच गाने की तैयारी हो रही थी। बैंड से लेकर बाजा तक बुक हो गया था। हर कोई अपने बेटे की शादी में खुशियां मनाने के लिए अलग अलग डांस तैयार कर रहा था, लेकिन दूल्हे ने शादी से ठीक एक दिन पहले यह सारे प्लान कैंसिल करा दिया और बोला शादी ऐसे नहीं होगी, बल्कि मेरे स्टाइल में होगी।
दूल्हे ने लिया ये अनोखा फैसला
जहां शादी का माहौल होता है, वहां लोग फिल्मी गाने पर डांस करते हैं और झूमते हैं। शादी का माहौल खुशियों वाला होता है। बाराती डांस करते हुए मंडप तक जाते हैं। दुल्हन के घर में खूब आतिशबाजी की जाती है, लेकिन दूल्हे महेश ने ऐसा करने से मना कर दिया। दूल्हे ने कहा कि हम बारात नहीं बल्कि एक जूलूस निकालेंगे, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। और जब दूल्हे महेश की बारात निकली तो सभी गांव वाले देखते रह गये, क्योंकि यह एक अनोखी शादी थी।
बारात में बजे देशभक्ति के गाने
अपनी शादी में फिल्मी गाने बजाने के बजाय दूल्हे महेश ने देशभक्ति के गाने बजवाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दूल्हे का यह कदम लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है। लोग महेश की खूब तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिर्फ देशभक्ति के गाने ही नहीं, बल्कि दूल्हे के हाथ में तिरंगा भी था, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दूल्हा दुल्हन के अलावा मौजूद तमाम बारातियों के हाथ में भी तिरंगा देखने को मिला।