Trending

देखें वीडियोः ‘जिया धड़क-धड़क’ गाने पर झूमते श्री श्री रविशंकर को!

अभी अप्रैल में यमुना के किनारे वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल आयोजित करने का विवाद थमा भी नहीं था कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने अपने बयान से एक और तूफान खड़ा कर दिया. रविशंकर ने कहा कि मलाला युसुफजई नोबेल पुरस्कार पाने लायक नहीं है.

रविशंकर ने कहा, ‘आजकल नोबेल प्राइज की कोई कीमत नहीं है. जब आप एक 16 की लड़की को ये अवॉर्ड देते हैं, जिसने कुछ नहीं किया है तो इसकी क्या कीमत रह जाती है? यह एक राजनीतिक पुरस्कार बन गया है.’ इस बयान के बाद रविशंकर की तीखी आलोचना हुई.

यानी पिछले कुछ दिनों से रविशंकर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहे हैं. अब एक बार फिर से वह चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई विवाद या बयान नहीं है बल्कि इसकी वजह एक पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में रविशंकर 2001 में आई फिल्म कलयुग के चर्चित गाने ‘जिया धड़क-धड़क जाए’ पर झूमते नजर आ रहे हैं.

विडियो देखिये अगले पेज पर

 

1 2Next page
Back to top button