मजेदार जोक्स: एक स्कूटर के आगे ‘प्रेस’ लिखा हुआ था, ट्रैफिक पुलिस- किस अखबार में काम करते हो?
एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
जलते हुए रावण ने भीड से कहा…
रावण- सालो! तुम्हारी बीवी थोड़े ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो
.
.
भीड़ में से एक आदमी बोला…
“हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं”
सास- शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए,
यही संस्कार दिए हैं तुम्हारी मां ने?
बहु- संस्कार! लेकिन वो आपने मांगे कहां थे?
शादी के पांच दिन पहले आपने जिन सामानों की लिस्ट भिजवाई थी
उसमें संस्कार तो कहीं नही लिखें थे.
आपकी मांग को पूरा करने के लिए जब मां ने अपने गहने और जमीन गिरवी रखे,
तो मैंने उनके दिए हुए संस्कार भी गिरवी रख दिये!!
सास चुप…
एक बार यमराज नरक के दौरे पर निकले.
उन्होंने देखा कि एक कोने में बहुत सी औरतें और पुरूष आपस
में हंसी मज़ाक कर रहे थे.
उन्होंने यमदूत को बुला कर पूछा, “कि ये कौन लोग हैं जो नरक में
भी इतना इन्जॉय कर हैं”
यमदूत ने कहा, “ये टीचर्स हैं, जहां जाते हैं एजेस्ट हो जाते हैं.
कहते हैं बिलकुल स्कूल जैसा माहौल है”
लड़का- तुम chinese क्यों दिखती हो?
लड़की- मेरे पिताजी china से थे.
लड़का- वो कहां हैं अब?
लड़की- मर गए.
लड़का- आखिर china का माल थे, कब तक चलते.
औरत- जज साहब, मुझे मेरे पति से कुछ नहीं चाहिए.
बस यह मुझे उसी हालत में छोड़ दें, जिस हालत में मैं इसे मिली थी.
जज- किस हालत में मिली थी तुम इसे?
औरत- विधवा
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा..
पति- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना.
पत्नी (आश्चर्य से)- रामलाल से! लेकिन वह तो आपका
सबसे बड़ा दुश्मन है.
पति- हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं.
पढ़ें : मजेदार जोक्स- एक बार मायावती को प्रधानमंत्री बना कर तो देखो….
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.