मेकअप करने से पहले लगाएं प्राइमर, पाएंगे पार्लर जैसा मेकअप और ग्लोइंग स्किन
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, हर लड़की यही चाहती है कि वो खूबसूरत दिखे। जिसके लिए बाजार में ना जाने कितने तरह के मेकअप प्रोडक्टस मिलने लगे हैं जिसका यूज लड़कियां खुद को सुंदक और आकर्षक बनाने के लिए करती हैं। वैसे एक बात तो सही है कि मेकअप आपके पूरे लुक को चेंज कर देता है। और आज के समय में तो लड़कियां बचपन से ही मेकअप की काफी शौकीन होती हैं। जिसके चलते वो बाजार में मिलने वाले ना जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्टस को खरीद लेती हैं।
बाजार में भी ना जानें कितने तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस मिलने लगे हैं। लेकिन अगर आपको इनको इस्तेमाल करना सहीं से नहीं आता और आपको उनका सही यूज नहीं पता तो आपको वो सामान किसी भी काम का नहीं होता है। तो वो लोग जिन्हें मेकअप का शौक हैं लेकिन उनकों ये नहीं पता कि उसको कैसे यूज करना है और क्या चीज मेकअप में सबसे जरूरी होती है तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जिसे यूज करके आप खुद को और खूबसूरत बना सकती हैं। आज हम बात करेंगे प्राइमर की। तो चलिए आपको सबसे पहले बताते हैं कि ये होता क्या है।
क्या होता है प्राइमर
बता दें कि प्राइमर को मेकअप का बेस माना जाता है। जिस तरह से किसी भी चीज को सुंदर बनाने के लिए उसके बेस को मजबूती दी जाती है ठीक उसी तरह से प्राइमर भी यूज किया जाता है। बता दें कि प्राइमर को मेकअप करने से पहले स्किन पर अप्लाई किया जाता है, ये स्किन को स्मूद और फ्लॉलेस बेस देता है। मेकअप के लिए प्राइमर को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है।
बता दें कि स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाएं ऐसा करने से आपकी एक स्मूद मेकअप बेस मिलेगा, साथ ही ये आपकी त्वचा को मेकअप प्रोडक्टस में यूज किए जाने वाले कैमिकल्स के डायरेक्ट टच में आने से रोकता है। प्राइमर के बाद स्किन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को एक समान रंग का कर देता है और साथ ही स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को भी छुपा देता है।
प्राइमर लगाने का सही तरीका
बता दें कि वैसे तो बाजार में कई तरह के मेकअप प्रोडक्टस मिलते हैं लेकिन उनको यूज करने का सही तरीका हर किसी को नहीं पता होता हैं। अगर आपने भी इसके पहले कभी प्राइमर यूज नहीं किया है तो ये टिप्स आपको बताएंगे कि किस तरह से आप सही तरीके से प्राइमर का यूज कर सकती हैं।
- मेकअप से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से साबुन से धुल लें।
- जब चेहरा अच्छी तरह से सूख जाएं तो उस पर मॉइश्चराइज़र या दिन में मेकअप कर रही हैं तो सनस्क्रीन लगाएं।
- इसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। बता दें कि प्राइमर लगाते समय चेहरे के उन हिस्सों पर ज्यादा ध्यान दें जहां पर मेकअप ज्यादा समय तक नहीं रूक पाता है। खास तौर पर माथे, नाक और ठुड्डी पर। प्राइमर लगाने से उस जगह की स्किन ऑयल फ्री हो जाती है।
- प्राइमर लगाने के बाद कुछ देर के लिए चेहरे को छोड़ दें ताकि वो अच्छे से स्किन पर अबसार्ब हो जाए।
- अब आप चेहरे पर फाउंडेशन व दूसरे प्रोडक्ट्स लगाएं।
- यदी आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस हैं तो उनको छिपाने के लिए प्राइमर के साथ कंसीलर मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं।
- अगर आपको नो मेकअप लुक पसंद है तो प्राइमर को ही फाउंडेशन के तौर पर भी लगा सकती हैं।
प्राइमर के फायदे
बता दें कि मेकअप के पहले प्राइमर लगाने के बहुत से फायदे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं प्राइमर लगाने के फायदों के बारे में।
1. बंद होंगे पोर्स
इसके साथ ही प्राइमर आपकी स्किन के रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जिससे की आपके मेकअप को एक बेहतर फिनिशिंग मिलती है।
2. मेकअप में निखार
मेकअप के पहले प्राइमर आपकी स्किन में एक ग्लो और शाइन ला देता हैं। जिससे की आपकी स्किन बेहद खूबसूरत और चमकती रहती है।
3. बचेंगे साइड इफेक्ट्स से
बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्टस में कई केमिलकल मिले होते हैं जिससे आपकी स्किन को एलर्जी भी हो सकती है। तो इस तरह की किसी भी परेशानी से बचने के लिए मेकअप के पहले प्राइमर लगाएं।इसके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह आपको दूसरे दुष्प्रभावों से भी बचाएगा।
4. कम हो उम्र का असर
बता दें कि बाजार में कई इस तरह के प्राइमर मिलते हैं जिसमें एंटी-एजिंग तत्व पाए जाते हैं जिससे की आपकी बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइंस भी दूर हो जाएंगी।
5. देर तक टिकेगा मेकअप
बता दें कि कुछ लड़कियों की शिकायत होती है कि वे चाहे किसी भी ब्रांड का प्रोडक्ट यूज़ कर लें लेकिन कुछ समय बाद उनका मेकअप फीका पड़ने लगता है और चेहरा अजीब सा दिखने लगता है। तो आपको बता दें कि यदि आप मेकअप से पहले प्राइमर लगाएंगी तो रोम छिद्रों से पसीना कम निकलेगाे और आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
6. रेडनेस होगी कम
कई लोगों के चेहरे पर कील-मुहांसो की वजह से रेडनेस समझ में आने लगती है। यदि आप मेकअप से पहले प्राइमर का यूज करते हैं तो ऐसा करने से आपके चेहरे की रेडनेस कम हो जाएगी और आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
प्राइमर का सही चुनाव
बता दें कि जिस तरह से फाउंडेशन और फेस पाउडर आपकी स्किन टोन और स्किन क्वालिटी के हिसाब से आता है, उसी तरह से प्राइमर भी अलग-अलग तरीकों का होता है। और हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह का प्राइमर होता है।
फेस प्राइमर
बता दें कि इस प्राइमर को पूरे फेस पर फाउंडेशन लगाने से पहले अप्लाइ किया जाता है। ये आपकी स्किन को स्मूद टच देता है जिससे आपके मेकअप पर एक ग्लो बना रहता है।
आई प्राइमर
बता दें कि आई प्राइमर सिर्फ आंखों के मेकअप के लिए यूज किया जाता है। इससे आपका आई मेकअप और निखर कर आता है।
इसके साथ ही अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सैलिसिलिक एसिड युक्त प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। और मैट प्राइमर का यूज करना चाहिए। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको जेल या इल्युमिनेटिंग प्राइमर का यूज करना चाहिए। वहीं नार्मल स्किन वाली लड़कियां कोई भी प्राइमर यूज कर सकती हैं।