पाना चाहते हैं विद्या, धन और सुख-समृद्धि, तो बसंत पंचमी के दिन जपें माता सरस्वती के 11 नाम
पूरे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन लोग माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन पूजा अर्चना करने से माता सरस्वती की कृपा पाई जा सकती है। इसलिए इस हर कोई पूजा अर्चना करता है। खासकर स्कूलों और कॉलेजों में सरस्वती पूजा का आयोजन ज़रूर कराया जाता है। जी हां, विद्या की देवी सरस्वती की इस दिन जो कोई पूजा करता है, उसे कामयाबी ज़रूर मिलती है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना काफी ध्यान से करनी चाहिए। यदि इस दिन आपसे कोई चूक हो जाती है, तो माता सरस्वती नाराज़ हो जाती हैं। ऐसे में इस दिन माता सरस्वती को नाराज़ नहीं करना चाहिए और उनकी पूजा पूरे विधि विधान से करना चाहिए। अगर आप माता सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं, तो आपके घर में सुख शांति, धन और विद्या की कभी कोई कमी नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको माता सरस्वती के नामों के बारे में बताएंगे, जिसका उच्चारण कर आप उनको प्रसन्न कर सकते हैं।
कैसे करें बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा?
बसंत पंचमी के दिन सुबह सुवेरे उठकर हर व्यक्ति को स्नान कर लेना चाहिए। विद्या की देवी माता सरस्वती को खुश करने के लिए इस दिन आपको पीले रंग या सफेद रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए। इसके बाद माता सरस्वती की मूर्ति को चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर रखे। माता सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद घर में रखे किताब की पूजा ज़रूर करें। बता दें कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को सफेद और पीले रंग का फूल ज़रूर चढ़ाएं।
- यह भी पढ़े –नन्हे बच्चों की बुद्धि विकास के लिए बसंत पंचमी के दिन करें ये 4 काम, होगी माता सरस्वती की कृपा
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के 11 नाम का उच्चारण करें
अगर आप पराक्रम, यश और बुद्धि के साथ ही माता सरस्वती की कृपा अपने ऊपर चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते समय उनके 11 नामों का उच्चारण करें। इसके साथ ही 11 नामों का 11-11 बार जाप करें। शास्त्रों की माने तो जो व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के 11 नामों का उच्चारण करते हैं, उन्हें माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो चलिए जानते हैं कि माता सरस्वती के 11 नाम कौन कौन से हैं, जिसे बसंत पंचमी के दिन उच्चारण करना चाहिए –
- 1. जय मां शारदा
- 2. जय मां वागीश्वरी
- 3. जय मां भारती
- 4. जय मां बुद्धिदायिनी
- 5. जय मां सरस्वती
- 6. जय मां हंससुवाहिनी
- 7. जय मां वीणावादिनी
- 8. जय मां भुवनेश्वरी
- 9. जय मां नमो चंद्रकांता
- 10. जय मां जगत ख्यात्वा
- 11. जय मां कौमुदीप्रयुक्ता
बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए आपको क्रोध नहीं करना चाहिए। इस दिन आपको भूलकर भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन स्नान ज़रूर करें। इस दिन पेड़ पौधों की कटाई न करें और किसी भी किताब आदि का अपमान न करें, वरना माता सरस्वती क्रोधित हो जाएंगी।