Trending

हॉर्स राइडिंग का भी शौक रखते हैं पीएम मोदी!

‘सादगी से रहने का मतलब ये नहीं कि अच्छे कपड़े ना पहने, साफ सुथरे और ठीक तरीके से रहना मुझे अच्छा लगता है’ ये शब्द देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के हैं, वही नरेन्द्र मोदी जिसने 10 लाख का सूट पहना तो विपक्ष के दिल पर सांप लोटने लगे, ‘चाय वाला 10 लाख का सूट पहनता है’ जैसे कमेंट्स आने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं पीएम मोदी शुरू से ही कपड़ों के बहुत शौक़ीन रहे हैं, इतना ही नहीं वो कंप्यूटर और तकनीकि के स्मार्ट यूज़ के भी मानिंद रहे हैं, ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे खुद पीएम मोदी कह रहे हैं.

इन्टरनेट पर टहलते हुये हमें एक दुर्लभ वीडियो मिला, जो बताता है कि पीएम मोदी शुरू से ही समय से आगे की सोच रखते थे. वो अपने समय से दो कदम आगे चलना जानते थे, इतना ही नहीं किताबें पढना, घुड़सवारी करना और कवितायेँ लिखना भी उनके शौक में शुमार है, आप भी देखिये पीएम मोदी का ये दुर्लभ वीडियो

 

Back to top button