एक रात ने बदली ट्रक ड्राईवर की जिंदगी, जैकपॉट में मिले 2112 करोड़ रुपए
एक इंसान तब तक गरीब है, जब तक भगवान उसका साथ नहीं देता. लेकिन जब भगवान किसी की सुनता है तो फिर छप्पड़ फाड़ के देता है. ऐसे में किस्मत पलटने में देर नहीं लगती. कुछ ऐसी ही घटना हाल ही में देखने को मिली. जहाँ एक मामूली ट्रक ड्राईवर की जिंदगी रातों रात बदल गई. दरअसल, इस ड्राईवर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक ही दिन में वह करोड़ों रुपयों का मालिक बन जाएगा. लेकिन उसकी किस्मत ने कुछ ऐसा रुख बदला कि वह जैकपॉट में 2 हज़ार करोड़ रुपए से भी अधिक धन राशी जीत गया. बता दें कि यह पूरा मामला अमेरिका का है. जहाँ शुक्रवार (25 जनवरी) को न्यूयॉर्क में एक ट्रक ड्राईवर ने जैकपॉट जीत कर लाटरी इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी रकम जीतने का दावा किया.
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रक ड्राईवर ने जैकपॉट में लगभग 2112 करोड़ रुपए जीते. सीएनएन से संबंधित WABC के अनुसार ड्राईवर का नाम डेविड जॉनसन है जोकि 56 वर्षीया है और न्यूयॉर्क में रहता है. जॉनसन ने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेहद खुश है और काम पर जाना भी बंद कर चुका है. जॉनसन ने कभी सोचा भी नही था कि मामूली ट्रक ड्राईवर होते हुए भी वह एक दिन करोड़पति बन जाएगा. न्यूयॉर्क लाटरी द्वारा ज़ारी किए गए एक बयान में उन्होंने बताया कि जॉनसन नामक व्यक्ति ने 26 दिसंबर को उनके यहाँ लाटरी खेली थी. इस लाटरी का नंबर 5-25-38-52-67 और पावरबॉल 24 था.
इस लाटरी में जीतने के बाद जॉनसन ने कैश आप्शन को चुना इसलिए सभी प्रकार के टैक्स काटने के बाद उसे कुल 8,08,26,57,000 रोया दिया जाएगा. इस बड़ी जीत के बाद जॉनसन ने मीडिया को बताया कि वह इतना खुश है कि खाना तक नहीं ठीक से खा पा रहा. वैसे देखा जाए तो जॉनसन की ख़ुशी जायज़ है. जो व्यक्ति कल तक ठीक से रोटी कमाने के लायक भी नहीं था आज वो इतना कमा चुका है कि हर ऐशो आराम उसके लिए चुटकी बजाने जितना आसान होगा.
इस मामले में आगे बात करते हुए जॉनसन ने मीडिया को बताया कि वह जब 16 साल के थे तो ब्रोकलिन के जमैका में रहते थे लेकिन बाद में वह अमेरिका आ गए थे. वह साल 2018 के लाटरी ड्रा को जीतने वाले लगातार तीसरे न्यूयोर्कर हैं. ख़बरों के अनुसार जैकपॉट जीतने से पहले जॉनसन एक गैस स्टेशन पर काम करते थे. इस दौरान उन्होंने पास के एक स्टेशन से लाटरी का टिकेट खरीदा था. इस लाटरी में वह पॉवरबॉल इनाम जीतने वाले तीसरे न्यूयॉर्क निवासी हैं.
बता दें कि न्यूयॉर्क लॉटरी उत्तरी अमेरिका की सबसे ज्यादा बिकने वाली लॉटरी है. मिली जानकारी के अनुसार इस लॉटरी के माध्यम से हर साल स्थानीय जिला स्कूलों को शिक्षा में कमाई का 13 फ़ीसदी हिस्सा डोनेट किया जाता है. हालाँकि हमारे भारत देश में भी ऐसे कईं राज्य है जहाँ सरकार द्वारा लॉटरी निकाली जाती है. रिपोर्ट्स में यह बात साबित हो चुकी है कि केरल राज्य लॉटरी कैश फ्लो का एक बड़ा माध्यम बन चुका है.