ना कोई फिल्म ना कोई एड फिर भी अरबों के मालिक हैं ये 4 स्टार्स, जानें कैसे कमाते हैं इतने रुपए
फिल्में जब तक चलती तब तक फिल्मी हीरो हिरोइन भी पर्दे पर दिखते हैं, इसके बाद जब फिल्में मिलनी बंद ह जाती हैं या एक्टर्स फिल्मों में आना कम कर देते हैं तो लोगों की नजरों से गायब होने लगते हैं। ऐसे में इन स्टार्स के लिए सवाल उठता है कि आखिर इनका खर्चा कैसे चलता है और यह पैसे आखिर कहां से कमाते हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि कितने ही स्टार हैं जो अब फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन वह करोड़ों अरबों के मालिक हैं। आपको बताते हैं कि ये स्टार्स आखिर कहां से करते हैं अपनी कमाई।
करिश्मा कपूर
फिल्म इंड्स्ट्री के बड़े परिवार में से एक का हिस्सा रहीं करिश्मा कभी 90 के दशक की जान हुआ करती थीं। करिश्मा ने कई हिट फिल्मों में काम किया और गोविंदा के सात उनकी जोड़ी भी सुपरहिट रही। शादी के बाद उन्होंने अपने करियर पर ब्रेक लगा लिया और कुछ समय बाद वापसी की। हालांकि फिल्मों में आने के बाद उनका करियर वैसा नहीं चल पाया और बुरी तरह फ्लॉप हो गया। बावजूद इसके करिश्मा आज करोड़ों की मालकिन हैं। दरअसल करिश्मा ने बेबीओय डॉट कॉम नाम की वेबसाइट में इनवेस्ट किया औऱ साथ ही कई ब्रांड भी एडोर्स करती हैं। करिश्मा की सलाना कमाई 72 करोड़ रुपए हैं।
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड में एक्शन और कॉमेडी दोनों के साथ ही लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले सुनील शेट्टी ने भी एक से बढ़कर एक फिल्में की है। सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने अपना करियर एक साथ शुरु किया था, लेकिन अक्षय आज भी एक सफल एक्टर हैं वहीं सुनील शेट्टी ने बहुत पहले से ही फिल्मों से दूरी बना ली है। हालांकि सुनील एक बहुत ही अच्छे बिजनेसमैन हैं। सुनील एचटूओ नाम का एक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं। साथ ही उनक बार में मिलनी वाली लॉन्ग आईलैंड टी भी बहुत फेमस है। इन सबसे सुनी शेट्टी करीब एक अरब रुपए तक की कमाई करते हैं।
डिनो मोरिया
फिल्म राज से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले डिनो मोरिया भी फिल्मों से बहुत लंबे समय से गायब है। राज के अलावा फिल्म ओलओसी और कुछ फिल्मों में डिनो नजर आए, लेकिन उनका करियर कुछ खास चला नहीं। वहीं दूसरी तरफ डिनो क्लोकवर्क फिल्म्स का एक प्रोडक्शन हाउस चलाते है और साथ ही वह क्रेप स्टेशन कैफे नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं। डीनो भी अपने बिजने से करोड़ों की कमाई करते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड में डिस्को का चलन बढ़ाने वाले मिथुन चक्रवर्ती भी फिल्म से दूर रहते हैं। मिथुन दा कभी कभी गोलमाल जैसी फिल्मों में नजर आते हैं और काफी वक्त पहले वह डांस इंडिया डांस में बतौर जज भी शामिल थे। हालांकि अब वह फिल्मों में ना के बराबर दिखते हैं , बावजूद इसके उनकी सलाना कमाई करोड़ो मे हैं। मिथुन दा चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं और उनका लग्जरी होटल हैं। इन होटलों से मिथुन अरबों रुपए की कमाई करते हैं। उनके कई होटल्स ऊटी और मसूरी में भी मशहूर हैं। खबर है कि बहुत जल्द मिथुन दा की बेटी भी फिल्मों में आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें :