7 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू, अब हर बड़ा स्टार करना चाहता है साथ काम
बॉलीवुड में बहुत से स्टारकिड ने एंट्री ली लेकिन कम समय और छोटी उम्र में आलिया भट्ट ने जो सफलता हासिल की है वो शायद ही किसी ने की हो. आलिया ने बहुत कम उम्र से फिल्मों में डेब्यू कर दिया था, लेकिन एडल्ट के रूप में उन्होंने साल 2012 में एंट्री ली और आते ही कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर लिया. बहुत सारे विज्ञापनों और फिल्मों के जरिए अपने एक्टिंग का लोहा मनवा लिया और आज आलिया करोड़ों की मालकिन हैं. बेहद कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेसेस में आलिया का नाम भी शामिल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 7 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू, इन्होंने अपने पिता की फिल्म में ही एक एक्ट्रेस के बचपन का किरदार निभाया था जो सबको बहुत पसंद आया था. आइए डालते हैं आलिया के फिल्मी करियर पर एक नजर.
7 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू
आलिया ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर में एक एडल्ट के रूप में अपना करियर शुरु किया लेकिन इसके पहले उन्होंने फिल्म संघर्ष में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. आलिया ने अपने 6 साल के फिल्मी करियर में हाईवे, कपूर एंड सन्स, डियर जिंदगी, उड़ता पंजाब, राजी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनकर करके लोकप्रियता के साथ-साथ अपना रुतबा बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया है. आज आलिया के पास कई फिल्में और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन हैं जिनसे वो मोटी फीस वसूलती हैं. मेकर्स भी आलिया की फीस को उनके मनमुताबिक देते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि आलिया को पर्दे पर देखना दर्शक पसंद करते हैं उनकी अलग विशाल फैन फॉलोविंग है. इसलिए आज आलिया के पास अपना घर और लग्जरी गाड़ियां भी हैं, आलिया करोड़ो की मालकिन बन चुकी हैं.
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, साल 2017 तक आलिया भट्ट 2 मिलियन डॉलक यानी 13 करोड़ रुपये की मालकिन बन चुकी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके अलावा विज्ञापनों के लिए वो 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं. साल 2016 में आलिया ने खुद का एक घर लिया और जुहू में एक प्रॉपर्टी भी है. आलिया के पास ऑडी क्यू 5 है जिसे वो अक्सर खुद ही चलाती हैं और उनकी उस कार की कीमत 64-69 लाख रुपये है.
स्कूल में प्लेज करती थीं आलिया भट्ट :
जब आलिया भट्ट स्कूल में पढ़ती थीं तब आलिया स्कूल में बहुत से प्लेज करती थीं. तभी उनके पिता ने अपनी फिल्म संघर्ष (1999) में उन्हें एक मौका दिया और छोटी आलिया के मासूम एक्सप्रेशन्स ने लोगों का दिल जीत लिया. उस समय आलिया सिर्फ 7 साल की थीं और इसके बाद करण जौहर ने सोच लिया था कि वो आलिया को लॉन्च करेंगे अगर वो एक्टिंग करना चाहेंगी और ऐसा ही हुआ. साल 2012 में आलिया ने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेब्यू किया और दोनों को पीछे छोड़ दिया. आलिया इस समय गल्ली ब्वॉय, ब्रह्मास्त्र और कलंक जैसी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं और ये फिल्में साल 2019-20 तक रिलीज होंगी.