कर्ज से हों परेशान तो मंगलवार को करें हनुमान जी के ये 4 बड़े उपाय
हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है। वह जिंदगी में हो रही सभी परेशनियों को दूर कर देते हैं। हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करना बहुत ही असरदार माना जाता है। हनुमान जी को श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना गया है। कलयुग में भी हनुमान जी अपनें भक्तों के बीच रहते हैं और जब भी उनके भक्त उनको याद करते हैं वह उनकी समस्या दूर करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि औऱ कोई देवी देवता आपके कष्ट को दूर करने में वक्त लगा सकते हैं, लेकिन हनुमान जी यह काम फौरन कर देते हैं। हनुमान जी भूत प्रेत और सारी समस्याओं को दूर करते हैं। अगर आपको कर्ज की समस्या है तो हनुमान जी की पूजा से इस समस्या से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।
हनुमान चालीसा
मगंलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो मंगलवार का दिन कर्ज उतारने के लिए सबसे बेहतर होगा। अगर किसी से कर्ज लिया हो तो मंगलवार के दिन ही उतारें। इसके लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा को पाठ करें। इसके बाद हनुमान मंदिर मे नारियल रखें। इससे आपको कर्ज चुकाने के लिए फायदा मिलेगा और फिर किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बुधवार औऱ रविवार के दिन किसी को उधार नहीं दे।
दान
अगर आपको हमेशा कर्ज की चिंता सताती रहती है और पूरी तरह से चुका नहीं पा रहे हैं तो मंगलवार के दिन दान करें। मंगलवारे के दिन तांबा, सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल फूल, मृगछा, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा। इनमें से कुछ भी अपने सामर्थ से किसी भी मंदिर में या किसी गरीब को दान दें। इससे आपकी बहुत सारी समस्याएं दूर होंगी और साथ ही कर्ज से भी आपको मुक्ति मिलेगी।
आटे के दीपक जलाएं
कम से कम 11 मंगलवार तक यह उपाय आपको करना होगा। इसके लिए आटे माढ़ कर उसे दीपक का रुप दे। इसके बाद उसे बढ़ के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे पांच पत्तों पर पांच दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने से आपकी समस्या दूर होगी और कर्ज से छुटकारा मिलेगा। इस बात का ध्यान रखें की हनुमान जी की किसी भी पूजा में किसी तरह की गलती ना हो।
सरसों के तेल का दीपक
शुक्लपक्ष के किसी भी मंगलवार को यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए हनुमानजी के मंदिर में दो दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सके लिए पहले देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद दूसरा 9 बत्ती का एक बड़ा दीपक जलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें सरसों का तेल हो और दो लौंग डाली गई हो। दीपक ऐसी जगह जलाएं जहां से बहुत हवा ना आती हो मतलब की दिया रात भर जले। इसके बाद छोटा दीपक अपने दाहिने ओऱ रखें औऱ बड़ा दीपक हनुमान जी के सामने रखें। ऐसा पांच मंगलवार तक लगातार करने से आपको आराम मिलेगा। हनुमान जी चाहेंगे तो आपको फिर कभी किसी से कर्ज नहीं लेना होगा।
यह भी पढ़ें