Interesting

‘जिया जले’ गाने पर इन लड़कियों का डांस देखने के बाद यक़ीनन आप थिरकने पर मजबूर हो जायेंगे…. देखें वीडियो!

डांस एक ऐसी कला है, जिसको सीखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और साधना की जरुरत पड़ती है। आजकल देश के हर कोने में डांस सिखाने वाले केंद्र खुल गए हैं, जो बच्चों को डांस में पारंगत करते हैं। समय-समय पर ये केंद्र अपने यहाँ के बच्चों का कार्यक्रम भी करवाते हैं, ताकि यह पता चल सके कि उनका सिखाया कुछ काम भी आ रहा है या नहीं।

डांस स्कूल की तरफ से करवाया गया डांस कार्यक्रम:

आज हम आपको एक ऐसे ही डांस स्कूल के कार्यक्रम का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक ही नहीं सकते हैं। दरअसल यह डांस का कार्यक्रम “बंजारा स्कूल ऑफ़ डांस” की तरफ से करवाया गया था। इसमें तीन लड़कियों ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखने वालों के कदम खुद-ब-खुद हिलने लगेंगे।

डांस देखकर खो जायेंगे आप:

आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल की तीन छात्राएं “दिल से” फिल्म के गाने “जिया जले” पर डांस कर रही है। उनका डांस देखने के बाद आप फिल्म के डांस को भूल जायेंगे। सभी लड़कियों ने इतना खुबसूरत डांस किया है कि उनकी तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे। डांस देखने के बाद आप निश्चित तौर पर उसमे खो जायेंगे।

वीडियो देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=jO43moQOXYI

Back to top button