माइंड पॉवर से लेकर मर्दाना शक्ति को चाहते हैं बढ़ाना तो अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें ये चीज़
जब भी फिट रहने की बात होती है तो ड्राई फ्रूट्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ड्राई फ्रूट्स खाने से हैल्दी रहा जाता है। ड्राई फ्रूट्स कई बीमारियों को दूर करके इंसान को हैल्दी बनाता है। इतना ही नहीं, जब हमें कोई ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह देता है तो हम झट से काजू, बादाम या किशमिश खाने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबसे ज्यादा फायदेमंद अंजीर होता है। जी हां, अंजीर में मौजूद गुण न सिर्फ आपको फिट रखते हैं, बल्कि कई समस्याओं से आपको बचाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
अंजीर के फायदे
खट्टे मीठे स्वाद और पोषक तत्व से भरपूर अंजीर हर किसी को खाना चाहिए। अंजीर में आयरन, विटामिन्स ,पोटैशियम, सोडियम, जिंक और फास्फोरिक एसिड पाया जाता है, जोकि फिट रहने के लिए बहुत ही ज़रूरी है। आज हम आपको अंजीर से जुड़े कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप रोज़ाना खुद को अंजीर खाने से रोक नहीं पाएंगे। एक अंजीर में कई गुण मौजूद होते हैं, जिसकी ज़रूरत हर दूसरे इंसान को होती है। तो चलिए जानते हैं कि रोज़ाना अंजीर के फायदे हो सकते हैं।
पिम्पल्स दूर करे
यदि आप पिम्पल्स से परेशान है और सारी कोशिशें कर चुके हैं, तो अब आप अपनी डाइट में अंजीर ज़रूर शामिल करें। इसके लिए रात को आप दो अंजीर के टुकड़े को भीगो कर रख दें और सुबह खाली पेट अंजीर को खाल ले। इतना ही नहीं, जिस पानी में आपने अंजीर को भीगोया था, उसे भी पी ले। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में पिम्पल्स दूर हो जाएंगे।
मेमोरी पॉवर बढ़ाए
अगर आपकी मेमोरी पॉवर वीक है, तो आपके लिए अंजीर वरदान है। जी हां, अंजीर का कुछ खास तरीके से सेवन करने पर आपकी मेमोरी पॉवर बढ़ जाएगी। इसके लिए अंजीर, 5 बादाम और 10 पिस्ता रात में पानी में भिगो दे और सुबह उठकर इसका पानी पी लें। इतना ही नहीं, पिस्ता और बादाम का छिलका छिल कर खा लें, लेकिन ध्यान रहे कि यह सब आपको खाली पेट करना है। ऐसा करने से आपको जल्दी फर्क दिखने लगेगा।
मर्दाना पॉवर बढ़ाए
यदि आपकी रोमांस लाइफ बोरिंग हो गई है या फिर आप थोड़ा सा रोमांस करके थक जाते हैं, तो आपके लिए अंजीर से बेहतर कोई दूसरी दवा हो ही नहीं सकती है। इसके लिए आप रोज़ाना तीन अंजीर सुबह भीगो दे और फिर रात को दूध में मिलाकर पीएं। ऐसा करने से आपको जल्दी ही फर्क नज़र आएगा।
वजन घटाए
यदि आप बढ़ते वजन से परेशान है तो आपके लिए अंजीर वरदान है। जी हां, रोज़ाना सुबह दो अंजीर खाने से वजन तेज़ी से घटने लगता है, लेकिन आपको कोई बीमारी है, तो आप अपने डॉक्टर के सलाह के बाद ही खाएं, क्योंकि हो सकता है कि अंजीर खाने से आप पर विपरीत प्रभाव पड़े।