मार्केट में धूम मचा रहा है नया दिलबर, यहां देखिये होश उड़ा देने वाला डांस वीडियो
बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर हुनरबाज शामिल हैं। जी हां, यहां एक दूसरे को टक्कर देने की होड़ लगी रहती है। बॉलीवुड में अब रीमेक का सीजन आ चुका है। फिर चाहे वह फिल्म हो या फिर गाना। पुराने गाने को नये अंदाज में आजकल बहुत तेज़ी से पेश किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि पुराने गाने जब नये अंदाज में बनते हैं तो लोग उसे बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में दो बड़े पुराने गाने को नये अंदाज में पेश किया गया, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
‘दिलबर दिलबर’ गाना तो आजकल हर किसी के जुबान पर है। हर कोई इस गाने को दिन में एकात बार तो ज़रूर गुनागुना लेता है। शादी ब्याह के मौके पर इस गाने के साथ जमकर जश्न भी मनाया जा रहा है। यह गाना युवाओं के धड़कन को बढ़ा देता है। और हो भी क्यों न? आखिर नोरा फतेही ने इसमें अपने डांस का तड़का जो लगाया है। नोरा फतेही इस गाने के ज़रिए युवाओं की धड़कन बढ़ाती नजर आती है। यही वजह है कि हर खास मौके पर यह दिलबर दिलबर गाना तो ज़रूर ही बजता है।
19 साल पहले ‘दिलबर दिलबर’ पर सुष्मिता ने लगाया था तड़का
करीब 19 साल पहले विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन ने फिल्म सिर्फ तुम में दिलबर दिलबर गाने पर डांस करके युवाओं का दिल जीत लिया था। सुष्मिता के इस गाने से मार्केट में तड़का लग गया था। हर तरफ सिर्फ सुष्मिता ही दिखती थी। उन दिनों भी यह गाना तेज़ी से लोगों के बीच वायरल हुआ था। इतना ही नहीं, सुष्मिता के एक एक ठुमके पर लोग दीवाने हो गये थे, ऐसे में आप दिलबर दिलबर के इस गाने का असर तो समझ ही सकते हैं। हर जगह सुष्मिता का यह गाना चलता था।
नोरा फतेही ने ‘दिलबर दिलबर’ पर लगाया नया तड़का
हाल ही में सत्यमेव जयते में नोरा फतेही ने दिलबर दिलबर गाने पर तो माहौल ही बना दिया। नोरा के एक एक स्टेप पर लोग झूमने लगे हैं। इस गाने में नोरा फतेही ने गजब का डांस किया है। जितना इस गाने का पहला वर्जन वायरल नहीं हुआ था, उससे कहीं ज्यादा अब नोरा फतेही का दिलबर दिलबर वायरल हो रहा है। सुष्मिता को इस गाने पर नोरा फतेही ने मात दिया है। अब सुष्मिता से ज्यादा नोरा का दिलबर दिलबर फेमस हुआ है।
मार्केट में धूम मचा रहा है नया दिलबर
View this post on Instagram
अभी तक आपने नोरा और सुष्मिता को दिलबर दिलबर पर ठुमके लगाते हुए देखे होंगे, लेकिन अब टाइगर श्रॉफ इस गाने पर जमकर नाचते दिखे। टाइगर का यह डांस देखकर नोरा ने भी उनकी जमकर तारीफ की। इसके साथ ही नोरा ने टाइगर श्रॉफ को डांस वार करने का चैलेंज भी दे डाला। बता दें कि टाइगर का यह डांस लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। टाइगर ने एक अलग ही अंदाज में दिलबर दिलबर गाने पर डांस किया है।