शादी के बाद पहली बार रणवीर ने पत्नी के लिए कही ऐसी बात, दीपिका की आंख में आ गए आंसू
प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है जिसे समझ आ गया वो इसे ताउम्र करता रहता है और जिसे समझ नहीं आया उसके लिए बेकार की चीजे हैं. अपने प्यार को बहुत लोग ही होते हैं जो जाहिर करते हैं खासकर पति, लेकिन कुछ लोग पूरी दुनिया के सामने ये कहने की हिम्मत रखते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से कितना प्यार करते हैं और अभिनेता रणवीर सिंह उन्हीं लोगों में से एक हैं. हाल ही में उनकी शादी हुई जिसमें वो बहुत ही खुले दिल के साथ नाचे-गाए और खुशियां मनाए लेकिन एक अवॉर्ड फंक्शन में शादी के बाद पहली बार रणवीर ने पत्नी के लिए कही ऐसी बात, इस बात को सुनकर दीपिका पादुकोण की आंखों में आंसू आ गए और सभी लोग उन्हें हैरान होकर देखने लगे. हालांकि ये आंसू दुख नहीं बल्कि खुशी के थे, चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
शादी के बाद पहली बार रणवीर ने पत्नी के लिए कही ऐसी बात
साल 2018 का आखिरी अवॉर्ड शो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में रणवीर सिंह को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. इस शो के दौरान भी रणवीर अपनी नई-नवेली पत्नी से अपना प्यार जताना नहीं भूले. उन्होंने अवॉर्ड लेने के समय एक ऐसी स्पीच दी जिसे सुनकर दीपिका पादुकोण की आंखों में आंसू आ गये, ये आंसू खुशी के थे, क्योंकि रणवीर ने अपनी स्पीच में उनके लिए कुछ दिलचस्प बात कही. पहले देखिए ये वीडियो –
इस वीडियो में रणवीर सिंह ने कहा, ”फिल्म पद्मावत में तो मुझे रानी मिली नहीं लेकिन असल जिंदगी में मुझे मेरी रानी मिल चुकी है. आई लव यू बेबी…पिछले 6 सालों में मैंने जो कुछ भी हासिल किया वो इसलिए क्योंकि आपने मुजे ग्राउंडेड रखा, सेंटर्ज रखा. इन सभी के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं.” रणवीर की इस स्पीच के बाद पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और दीपिका की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. वो बहुत ज्यादा भावुक हो गईं और अपने पति को फ्लाइंग किस के जरिए अपना प्यार जाहिर किया.
इन फिल्मों में साथ आए दीपिका-रणवीर
दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात एक होटल में हुई जब रणवीर अपने परिवार के साथ फिल्म बैंड बारात की सक्सेस पार्टी एंजॉय कर रहे थे और दीपिका अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आई थीं. वहां पर रणवीर ने दीपिका को पहली बार अपने इतने पास देखा और देखते ही दिल दे पैठे. इसके बाद दोनों ने गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 14 नवंबर इऩ्होंने इटली में शादी की और अब ये पति-पत्नी के रूप में साथ हैं.