33 हजार करोड़ है ईशा अंबानी के ससुराल की दौलत, जानिए दोनों में क्या-क्या है समानताएं
उदयपुर के एक पैलेस में भारत के सबसे अमीर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी हो रही है. इस दौरान पूरी मीडिया अपनी कवरेज उनकी शादी की एक-एक खबर पर रखे हैं. भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन कहे जाने वाले मुकेश अंबानी अपने बिजनेस पार्टनर अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ अपनी लाडली की शादी कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 33 हजार करोड़ है ईशा अंबानी के ससुराल की दौलत और ईशा-आनंद की उम्र में कितना गैप है इस खबर को भी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. वैसे आनंद पीरामल भी किसी राजकुमार से कम नहीं है और उनकी नेट वर्थ भी ईशा अंबानी से कम नहीं है.
अगर ईशा अंबानी अपने खानदान की एकलौती बेटी हैं तो आनंद भी अपने माता-पिता की एकलौते बेटे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की चहलकहमी है और इनके बारे में बहुत सारी बातें सामने आ रही हैं लेकिन इन दोनों में क्या समानताएं हैं इस बारे में भी लोगों में खूब बातें हो रही हैं. 23 अक्टूबर, 1991 को जन्मी ईशा अंबानी की उम्र 27 साल है जबकि 25 अक्टूबर, 1985 को आनंद का जन्म हुआ और वो 33 साल के हैं यानी इन दोनों की उम्र में पूरा 6 साल का गैप है.
इन दोनों की राशियां अलग-अलग हैं लेकिन दोनों का जन्मदिन अक्टूबर में ही पड़ता है तो पिछले 2 सालों से ये अपना बर्थडे अक्टूबर में ही सेलिब्रेट करते हैं. आपको बता दें कि ईशा की राशि वृषभ (टॉरस) है तो आनंद की राशि वृश्चिक (स्कॉर्पियन) है. ईशा अंबानी और आनंद की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ कई इंटरनेशनल हस्तियां पहुंची हैं और 12 दिसंबर की शादी में सभी शामिल हुए. मुकेश अंबानी की बेटी की शादी की कवरेज दुनियाभर के मीडिया चैनलों पर दिखाया और वेबसाइट वाले इस बारे में लिख रहे हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं अंबानी खानदान का रुतबा.
दुल्हा-दुल्हन दोनों ही हैं कमाल के बिजनेस पर्सन
ईशां अंबानी अपने पिता का रिलायंस बिजनेस का अहम प्रोजेक्ट जियो को संभालती हैं. हालांकि ईशा का सपना था कि वो एक बेहतरीन टीचर बने लेकिन उनके पिता ने उन्हें जियो संभालने का ऑफर दिया और उन्होने इसे स्वीकार किया. जियो में जितने प्लान औऱ इसे फ्री में देने का आइडिया ईशा की ही रहा है. ईशा ने अपनी फैमिली के लिए उनका बिजनेस चुना और पूरी डेडिकेशन के साथ करती हैं. वहीं आनंद शुरुआत से स्टार्टअप बिजनेस में ज्यादा दिलचल्पी रखते हैं और वो पीरामल इंडस्ट्रीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ईशा अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर की निर्देशक सदस्यों में एक हैं और उनकी खुद की नेट वर्थ 11.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. वहीं दूसरी ओर आनंद पीरामल की नेट वर्थ की खास जानकारी तो नहीं है लेकिन उनका रियल स्टेट बिजनेस 2700 करोड़ रुपये का है.