Trending

Video : ओवैसी के सामने Subramanian Swamy की दहाड़, 2016 में ही बनेगा राम मंदिर !

सरकार के 2 साल पूरे करने के बाद बीजेपी के सामने कुछ सवाल अपने आकार को और बड़ा कर रहे है. बात पीएम मोदी तक पहुंचाई जा रही है कि आखिर उन वादों का क्या हुआ जो बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से किए थे. उन कदमों का क्या हुआ जो सत्ता में आने के बाद चलने जरूरी बताया जा रहे थे.’

इन सारे सवालों को एक बार फिर से सरकार और उनके नुमाइंदों से पूछा जा रहा था तो बीजेपी ने अपने हनुमान को आगे कर दिया. Subramanian Swamy ने जब से कांग्रेस को बैक फुट पर किया है उसके बाद से जरूरी मंचों पर केसरिया दल सुब्रमण्य स्वामी को ही मोर्चा संभालने के लिए भेजने लगा है. सूत्रों के मुताबिक स्वामी की बेबाकी से पीएम काफी प्रभावित है.

इंडिया टीवी के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार के 2 साल के काम काज के लेखा जोखे की विवेचना की जा रही थी. सरकार का पक्ष रखने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी और दूसरा पक्ष के तौर पर बीजेपी के कट्टर विरोधी असदुद्दीन ओवैसी बैठे हुए थे. चर्चा के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने खुल कर कहा कि इस साल के अंत कर राम मंदिर बन जाएगा. इस दौरान ओवैसी मुस्कुराते हुए नजर आए.

Back to top button