अपने पति की शादी में सिर्फ इतने साल की थी ये अभिनेत्रियां, एक की उम्र तो बस 1 साल थी
गजल सम्राट जगजीत सिंह का मशहूर गीत के एक गाने की ये लाइन याद आ रही है जिसमें लिथा था ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन’, इन लाइन को बॉलीवुड सितारों ने सच मान लिया. आजकल एक्ट्रेस अपनी उम्र से छोटे लड़कों को पसंद कर रही हैं जबकि पहले ऐसा एक्टर्स करते थे जब उन्हें अपनी उम्र की आधी एक्ट्रेसेस पसंद आ जाती थी. पहली शादी होने के बाद उनसे तलाक लेकर अपनी उम्र की आधी लड़कियों से वे दूसरी शादी कर लेते हैं. वैसे तो इस लिस्ट में बहुत सारे एक्टर्स शामिल हो सकते हैं लेकिन हम आपको सिर्फ 4 के बारे में बताएंगे जो अपने ही पति की शादी में मात्र इतने साल की थी ये एक्ट्रेसेस, इनमें से एक एक्ट्रेस तो इतनी छोटी थी कि उसे कुछ भी समझ नहीं रही होगी.
अपने ही पति की शादी में मात्र इतने साल की थी ये एक्ट्रेसेस
किशोर कुमार
बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी. इनकी पहली शादी साल 1951 में रुमा गुहा ठाकुरता से की, इसके बाद साल 1960 में मधुबाला से की, इसके बाद साल 1976 में योगिता बाली से की और चौथी शादी साल 1980 में लीनाचंदावरकर से की. साल 1986 में किशोर कुमार की डेथ हो गई थी. जब उनकी पहली शादी हुई उसके एक साल पहले यानी साल 1950 में लीनाचंदावरकर का जन्म हुआ था. इसका मतलब जब किशोर कुमार ने पहली शादी की तब लीना एक साल की थी.
धर्मेंद्र
साल 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की, उस समय हेमा मालिनी सिर्फ 6 साल की थीं. इसके बाद धर्मेंद्र का दिल हेमा पर आया और वो अपनी पहली पत्नी को तलाक देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. फिर धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया और साल 1979 में हेमा मालिनी के साथ शादी कर ली थी.
सैफ अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली की पहली शादी साल 1991 में अमृता सिंह से हुई थी. उस दौरान उनकी वर्तमान पत्नी करीना सिर्फ 11 साल की थी. साल 2004 में अमृता से तलाक लिया और साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली. सैफ अली खान करीना कपूर से 12 साल बड़े हैं और इनका अफेयर करीब 4 सालों तक चला था फिर इन्होंने शादी का फैसला लिया.
जावेद अख्तर
बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर की पहली शादी साल 1972 में हनी ईरानी से हुई लेकिन किसी वजह से उनका तलाक हो गया. साल 1984 में जावेद अख्तर ने अपनी उम्र से आधी अभिनेत्री से शादी कर ली थी. शबाना आजमी जावेद से 5 साल छोटी हैं हालांकि ये एज गैप ज्यादा नहीं है लेकिन बताया जाता है कि जावेद की पहली शादी इसलिए टूटी थी कि जावेद शबाना के प्यार में पड़ गए थे.