फनी जोक्सः पप्पू जब भी कपड़े धोता, तब ही बारिश हो जाती
जीवन की खूबसूरती यही है कि उसे खुल के जिया जाए। इस दुनिया में भगवान ने सबसे खुबसूरत चीज दी है तो वह है मुस्कराना। भगवान की दिए इस तोहफे का सम्मान करें और जिंदगी में जब भी मौका मिले हंसे- मुस्कराए। आपकी इसमें मदद करने के लिए हम लाएं हैं कुछ ऐसे ही फनी जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसनी नहीं रुकेगा।
गाँव में रात को भजन का प्रोग्राम था, शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया, “तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?”!
ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये!
, घड़ी में एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी! चप्पल हाथ में लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे!
शिव जी वहीं मौजूद थे। अपना नाम सुनकर शर्मा जी के पास गए और बोले क्या हुआ भक्त?
शर्मा जी: आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।
शिवजी: वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?
शर्मा जी: प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था!
शिवजी: तो अभी कितने बजे हैं?
शर्मा जी: प्रभु डेढ़ बजे हैं!
डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे!
शर्मा जी: प्रभु क्या हुआ?
शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, “मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था!
वो तो भगवान का शुक्र है कि पति सुंदर होता है
वरना दो दो लोगों का ब्यूटी पार्लर जाना कितनी मंहगा पड़ता
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।…
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही…
दे चप्पल दे चप्पल
पति बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहा था।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”
कसम से रोना आ गया
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
.ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।
पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …
पहली रोटी खुद खाती हूँ और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं।
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर
लडकी के पढ़ते समय कालेज़ के 40 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्या?
यह भी पढ़ें