फनी जोक्स: बंटी- शादी में दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है?
अगर जिंदगी में खुशी के पल गायब हो रहे हों तो उन्हें ढूंढ कर वापस ले आएं। आजकल तो हंसाने वाले बड़े बड़े शो चला रहे हैं और आपकी हंसी से पैसे कमा रहे हैं। आप अगर हंसा के पैसे नहीं कमा सकते तो हंस के जिंदगी कमा लिजिए। आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
एक श-रा-बी रोता हुआ बार में आया बार में बैठे एक और श-रा-बी ने उससे पूछा क्या हुआ? मैंने एक बहुत घिनौना काम किया है, अभी थोड़ी देर पहले मैंने एक शैम्पेन बोतल के लिए अपनी बीवी को बेच दिया!
दूसरे श-रा-बी ने कहा- अब वो चली गयी है और तुम्हें वो वापिस चाहिए? तुम्हें दुख है की तुमने उसे बेच दिया तुम्हें इसका अहसास बहुत देर बाद हुआ, तुम अब भी उससे बहुत प्यार करते हो?
श-रा-बी ने कहा- अरे नहीं!मैं उसे इसलिए वापिस चाहता हूँ क्योंकि मेरी श-रा-ब ख़त्म हो गयी है!
पति- क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?
पत्नी- कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि, हमारे दामाद आ रहे है मुंबई से।
पति- तो इसमें इतनी भीड़ कैसी?
पत्नी:-अरे जानू, मैं अंग्रेजी सीख रही हूँ न, इसलिये मैंने ये बात अंग्रेजी में कही।
पति: वाह! क्या कहा तुमने अंग्रेजी में?
पत्नी: मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं।
पति: भगवान के लिये बंद कर अपनी ये अंग्रेजी… उसे Sunny Leone नहीं, Son-in-Law कहते हैं।
वो तो हम भारतीयों का बस नहीं चलता वरना टूथपेस्ट की तरह गैस सिलेंडर को भी तोड़ मरोड़ के उसमें से बची कुची गैस निकाल लें।
बंटी- शादी के दिन दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है।
पप्पू- ताकि किसी के मुंह से ये ना निकल जाए कि…अबे ये तो मेरी वाली है।
पत्नी अपने पति के श्राद्ध पर, खीर और पूरी बना कर छत पर खाना ले गई। एक कौआ आया और खाने पर चक्कर लगाकर वापस उड़ गया। ऐसा उसने तीन चार बार किया।
वह परेशान हो गई। अचानक ही पड़ोसन भी खाना लेकर छत पर आ गई। इतने में वही कौआ आया और उसकी पूरी लेकर उड़ गया।
पत्नी गुस्से में खाना फ़ेंक कर चिल्लाई- जीते जी तो सुधरे नहीं मरने के बाद भी उसी का खाना खाना।
बीवी- कल जो भिखारी आया था वो बहुत कमीना था
पति- क्यों क्या हुआ
बीवी- कल मैंने उसे खाना दिया था और आज वो मुझे एक किताब देकर गया है।
पति- कौन सी किताब
बीवी- खाना बनाना सीखें
एक दुखी पति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था, अचानक बिजली चमकने लगी, बादल गरजने लगे और जोर जोर से बारिश होने लगें
पति बोला- लगता है ऊपर पहुंच गई।
दुल्हा- पंडित जी दुल्हन के दायीं तरफ बैठना है, बांयी तरफ
पंडित- देख लो जैसा ठीक लगे. बाद में तो सिर पर ही बैठेगी।
एक आदमी को फोन पर अनजान नंबर से किसी लड़की की कॉल आई।
लड़की- क्या आप शादीशूदा हैं,
आदमी- नहीं पर आप कौन हैं
लड़की- तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताती हूं तुम्हें।
लड़का- अरे नही, मैं मजाक कर रहा था, मैं घर आ रहा हूं।
लड़की- यू चीट, मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं।
लड़ता- सॉरी डॉर्लिंग , मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की- तेरी बीवी ही हूं, तु घर आ बस।