दीवार में लगे जिद्दी दाग से हो रहे हैं आप शर्मिंदा, तो इस घरेलू उपाय से चुटकियों में करें दूर
हर किसी को अपने घर में साफ सफाई बेहद अच्छी लगती हैं, जिसके लिए वे पूरी ऐड़ी चोटी का बल लगा देता है। कई बार लाख कोशिश करने के बावजूद भी कुछ जिद्दी दाग हटते नहीं है। फिर चाहे वो दाग कपड़ो पर लगे हो या फिर दीवारो पर। कपड़ों के दाग तो आप फिर किसी न किसी तरीके से हटा ही लेते हैं, लेकिन अगर दीवार पर दाग लग जाए तो मानो आपको शानो शौकत में दाग लग गया है। ऐसे में मामले में आप घर में कोई मेहमान आ जाने पर पूरी तरह से शर्मिंदा हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप दीवारों के जिद्दी दाग आसानी कैसे हटा सकते हैं?
जब दीवारों में दाग लग जाता है तो आप फौरन तो हर बार पेंटर के पास दौड़े नहीं जाएंगे, इसलिए आपकी यह मुसीबत दूर करने के लिए हम आपके लिए घरेलू नुस्खे लेकर आएं है, जिनकी मदद से आप अपने दीवारों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हम जिस चीज़ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उससे सभी प्रकार के दाग छूट जाते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टूथपेस्ट की, जोकि हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। तो चलिए जानते हैं कि टूथपेस्ट दाग को बेदाग कैसे कर सकता है?
सफेद कमीज से स्याही का दाग हटाएं
बच्चे ही नहीं, कई बार बड़े लोगों के शर्ट पर भी स्याही का दाग लग जाता है, जिससे उन्हें लगता है कि उनकी शर्ट तो अब खराब हो गई है, लेकिन आप टूथपेस्ट की मदद से इसे छुड़ा सकते हैं। इसके लिए आप टूथपेस्ट को इंक वाली जगह पर अच्छी मात्रा में लगाएं और फिर इसे धूल लें। बता दें कि इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक इंक पूरी तरह से न छूट जाए। पहली धुलाई से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
फोन की स्क्रीन पर लगा स्क्रैच हटाएं
अगर आपके स्मार्ट फोन के स्क्रीम पर स्क्रैच लग गया है तो आपको इधर उधर भागने की आवश्यकता नहीं है। यूं तो आप टूटी हुई स्क्रीन को जोड़ नहीं सकते हैं, लेकिन अगर ये हल्के फुल्के निशान हो तो इन्हें आप आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए स्क्रीन पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं और स्क्रैच पर रगड़े और इसके बाद मुलायम कपड़े इसे पोंछ ले। ध्यान रहें कि ज्यादा तेज न रगड़े हल्की उंगलियों से ही रगड़े, ताकि आपको स्क्रैच से छुटकारा मिल सके।
दीवार पर लगे जिद्दी दाग हटाएं
कई बार बच्चे खेलते खेलते दीवार को खराब कर देते हैं या फिर उस पर पैसिंल कलम आदि चला देते हैं, जोकि देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगता है। ऐसे में आपको अब इसकी फिक्र नहीं करनी है। इसको दूर करने के लिए टूथपेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां की दीवार आपके बच्चों ने खराब की है। अब इस टूथपेस्ट को ब्रश से हल्के से रगड़े और कपड़ो से पोंछ ले। अब आपकी दीवार पहले की तरह चमकने लगेगी।
बच्चे की दूध की बोतल से बदबू हटाएं
कई बार ज्यादा समय तक हो जाने पर बच्चों की दूध की बोतल से बदबू आने लगता है, इसे दूर करने के लिए आप टूथपेस्ट का सहारा ले सकती हैं। इसके लिए बोतल में थोड़ी सी टूथपेस्ट डालें और ब्रश से साफ करें। बोतल पहले की तरह चमकने लगेगी।