“कौन बनेगा करोड़पति” की ये सच्चाई जान कर चौंक जाएंगे आप, कंटेस्टेंट को दिया जाता है नकली चेक
आप सभी लोग टीवी पर आने वाला रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति 10” तो अवश्य देखते होंगे और इनमें पूछे जाने वाले सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश भी करते होंगे ज्यादातर लोग रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति 10” देखना काफी पसंद करते हैं परंतु यह बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने वाला है इसका आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा, 10 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने और ज्ञान देने वाले इस सुपरहिट शो के बारे में बहुत सी बातें हैं जो शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इसके बारे में जानता है? ज्यादातर लोग इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को बड़े ही गौर से सुनते हैं और उनके मन में यही उत्सुकता रहती है कि आखिर इस सवाल का जवाब कंटेंस्टेंट दे पाएगा या नहीं? इस शो के अंदर आप लोगों ने देखा होगा कि 3 लाख 20 हजार रुपये से ऊपर की राशि जीतने पर अभिनेता अमिताभ बच्चन कंटेंस्टेंट को एक चेक साइन करके देते हैं परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह चेक जो अमिताभ बच्चन द्वारा दिया जाता है यह असली नहीं बल्कि नकली चेक होता है।
अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि कंटेंस्टेंट चेक को अपने हाथ में लेकर यही कहते हुए नजर आते हैं कि वह इस चेक को काफी संभाल कर रखने वाले हैं परंतु अगर हम इसकी सच्चाई के बारे में जाने तो वास्तव में कंटेंस्टेंट से यह चेक वापस ले लिया जाता है और शो की प्रोडक्शन टीम इसको वापस लेकर नष्ट ड भी कर देती है।
इन सभी के अतिरिक्त आप लोगों ने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में यह भी देखा होगा कि अमिताभ बच्चन चेक साइन करने के अलावा कंटेस्टेंट को जीती हुई रकम उसके खाते में मोबाइल से ट्रांसफर करते हुए नजर आते हैं परंतु इस शो में जो दिखाया जा रहा है यह नकली है जी हां, आप लोगों में से कई ऐसे होंगे जो इस बात को जानने के बाद सोच में पड़ गए होंगे परंतु यह बात सच है जो रकम मोबाइल से ट्रांसफर की जाती है यह नकली होती है क्योंकि यह प्रक्रिया किसी बैंक के प्रमोशन के लिए किया जाता है जो रकम कंटेस्टेंट जीतता है उसके खाते में कभी भी पूरी रकम ट्रांसफर नहीं की जाती है कंटेस्टेंट द्वारा जीती हुई रकम का 40% टैक्स के रूप में काट लिया जाता है उसके बाद ही बची हुई रकम को उसके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन के बारे में भी एक महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है जब अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचते हैं तो उससे पहले उनको कैबिन में बैठाया जाता है और वहां पर कंटेंस्टेंट के विषय में सारी जानकारी मुहैया कराई जाती है इसके अलावा शो में हॉट सीट तक पहुंच चुके व्यक्तियों को भी रोक लिया जाता है इन व्यक्तियों को तब तक वहां से नहीं जाने दिया जाता जब तक शो समाप्त नहीं हो जाता।
वैसे देखा जाए तो रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति 10” लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है और ज्यादातर लोग सही समय पर अपने अपने टीवी चैनल खोल कर बैठ जाते हैं और इस शो का आनंद उठाते हैं परंतु इस शो में जो दिखाया जाता है शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इसकी सच्चाई जानता होगा।