पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी – “पर्सन ऑफ द ईयर” सर्वे में दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़ा
वॉशिंगटन/नई दिल्ली – वर्ष 2016 के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर सर्वे की शुरुआत कर दी है। इस पोल में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन शामिल हैं। विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ नरेंद्र मोदी इस पोल में सबसे आगे चल रहे हैं। अभी यह वोटिंग 4 दिसंबर तक चलेगी।
7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम एलान किया जाएगा। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था। Times person of the year 2016.
दुनिया के सभी नेताओं से आगे निकले पीएम मोदी –
गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक मोदी को 17% वोट मिले हैं। असांजे 9% वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी ने करप्शन पर लगाम लगाने के मकसद से हाल ही में देश में बड़े नोट बंद किए हैं। जिसका असर इस पोल में देखने को मिल रहा है।
17 नवंबर से अब तक करीब 1.1 मिलियन वोटर्स ने हिस्सा लिया है। पोल में अब तक मिशेल ओबामा, नार्थ कोरिया के डिक्टेटर किम जोंग उन, सिंगर बियांसे नोल्स, ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे, एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकेरबर्ग के अलावा कई हस्तियां शामिल हैं। पीएम मोदी को अब तक सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत वोट्स मिले हैं।
ऐसे होता है साल के सबसे चर्चित व्यक्ति का चयन –
गौरतलब है कि, टाइम हर साल किसी ऐसे व्यक्ति को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुनता है, जो सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पिछले साल के दौरान सबसे ज्यादा खबरों में रहा हो। ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का अंतिम चुनाव पत्रिका के संपादक करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है। “पर्सन ऑफ द ईयर’ का नाम टाइम मैगजीन के संपादक तय करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है। यह वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म होगी। टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का नाम 7 दिसंबर को डिक्लियर किया जाएगा।