मजेदार जोक्स: एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया, वहां उसने चिकन खाने का प्लान बनाया
कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
निधि ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया
निधि- ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर
दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं
आज Facebook पर एक पढ़ी-लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा.
स्टेटस को पढ़ते ही मेरा दिमाग सुन्न हो गया.
जानते हो उस स्टेटस में क्या लिखा था?
“ना मैं शादी करूंगी ना अपने बच्चों को करने दूंगी”
सोनू मोनू से- कल मैंने तेरी गर्लफ्रेंड को नहाते हुए देखा,
क्या आइटम है?
मोनू- तेरी हिम्मत कैसे हुई उसे नहाते हुए देखने की,
मैं तेरा खून पी जाऊंगा
सोनू- अरे तू गलत समझ रहा है…मैं नहा रहा था…वो तो
गली से जा रही थी
बच्चा- पापा…पापा…चलिए ना आज मैकडोनाल्ड चलते हैं…
पापा- ठीक है…चलेंगे पहले तू मुझे मैकडोनाल्ड की स्पेलिंग बता
बच्चा- पापा वहां रहने दो…KFC चलते हैं
पति बालकनी में खड़ा हुआ मस्ती में गा रहा था,
“पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में, आज मैं
आजाद हूं इस दुनिया के चमन में”
तभी अचानक रसोई से पत्नी की आवाज आई….
“घर में ही उड़ो सामने वाली मायके गई है”
शादी की पहली रात पति और पत्नी का झगड़ा हो गया.
पत्नी (झगड़े के बाद)- अब वो तीन जादुई शब्द बोलो
पति- आई लव यू
पत्नी- नहीं, ये नहीं
पति- आई लाइक यू
पत्नी- फिर गलत…ये वो तीन शब्द नहीं है
पति- आई मिस यू
पत्नी- अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे, सही शब्द बोलो
पति- मेरी गलती थी
पत्नी- हां, अब लाइन पर आये
टीचर (बच्चों से)- भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्यकाल का एक उदाहरण मैं देती हूं.
फिर एक तुम देना, “मैं सुन्दर थी, हूं और रहूंगी”
स्टूडेंट- “आपको वहम था, है और रहेगा”
ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स: जीजा अपनी साली से कहता है, जीजा- अगर मैं तुम्हे किस करूं तो तुम क्या समझोगी?