हाथ की ये रेखा बताती है आपको जीवन में धन-सम्मान मिलेगा या नहीं, जानिए
कहते हैं इंसान की किस्मत उसके शरीर की बनावट, रंग-ढंग और परसनैलिटी के जरिए कुछ विद्वान बता सकते हैं. मगर ज्यादातर किस्मत हमारे हाथों की रेखाओं में होती है और इन रेखाओं में हमारा सारा जीवन सिमटा होता है. हस्तरेखा ज्योतिष में इंसानों की हाथों की बनावट और हथेली पर बनने वाली रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भविष्य का पता लगाया जा सकता है. उन रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण बातों का पता लगाया जा सकता है. शिवपुरी के एक पॉपुलर ज्योतिषाचार्य के अनुसार लोगों के हाथों में पाई जाने वाली सूर्य रेखा को देखकर भी बहुत ऐसी बातों का पता लगाया जा सकता है जो उनके जीवन को प्रभावित भी कर सकती है. ये रेखा जीवन में पैसों की स्थिति औ मान-सम्मान की तरफ इशारा करती है. हाथ की ये रेखा बताती है आपको जीवन में धन-सम्मान मिलेगा या नहीं, इस बात की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.
आपको जीवन में धन-सम्मान मिलेगा या नहीं
आपने अक्सर देखा होगा कि अगर कोई ज्योतिष को देख लेता है तो उससे हाथ दिखवाने का काम करने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाथ दिखाकर अपने भविष्य के बारे में जानना हर इंसान का स्वभाव होता है. हर इंसान अपने भविष्य के बारे में जानना चाहता है और इसके लिए उत्सुक रहता है. अगर किसी व्यक्ति के हाथों में ये रेखा साफ हों और कहीं ना टूटे तो उसे बहुत धन प्राप्त होता है. ऐसे जानिए सूर्य रेखा के शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में..
1. ऐसा माना जाता है कि हथेली में सूर्य रेखा का हो तो शुभ होता है. जिस व्यक्ति के हाथ में यह रेखा दोष रहित हो, वह जीवन में बहुत सारे मान-सम्मान का हकृदार होता है.
2. जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा नहीं होती तो उसे मान-सम्मान बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त होता है. उसके जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहती है.
3. सूर्य रेखा का ज्यादा लंबा होना आपके सुखी जीवन का इशारा करता है और इस रेखा के ना होने पर बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं.
4. सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना अशुभ होता है, ऐसे में व्यक्ति जीवन में सुखों की कमी नहीं होती है.
5. सूर्य रेखा अगर लंबी और साफ हो, तो अच्छा है लेकिन इस पर अंडाकार कोई चिन्ह हो तो इसे बहुक ही अशुभ माना जाता है. इसके अलावा अगर इस रेखा को दूसरी रेखा काटती हो तो सम्मान और पैसों में कमी आती है.
6. अगर सूर्य रेखा तरंग के आकार की हो तो वो शुभ नहीं होती. इससे व्यक्ति का मन भटकता है और ऐसा व्यक्ति कभी भी एक बात या चीज पर टिककर नहीं रह सकता.
7. अगर सूर्य रेखा पर गुणा जैसा कोई निशान बना होता है तो उस जातक को दुख ही हमेशा मिलता है. ये मनोबल को कमजोर करने का प्रतीक माना जाता है.
8. सूर्य रेखा रिंग फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर होती है जिस भाग को सूर्य पर्वत कहा जाता है. यहां खड़ी रेखा हो तो वो सूर्य रेखा कहलाती है और ये रेखा सूर्य पर्वत से हथेली के नीचे वाले हिस्से में ह्दय रेखा की ओर जाती है.