जल्दी शादी होने के उपाय (Jaldi shadi hone ke upay)
Jaldi shadi hone ke upay: मनुष्य जीवन जितना आसान दिखता है, अंदर से उतना ही उलझा हुआ है. जन्म से लेकर बुढ़ापे तक इंसान को ढेरों मुसीबतें घेरे रहती है. बचपन में पढ़ने की परेशानी, पढ़ाई के बाद नौकरी की परेशानी और नौकरी के बाद शादी की परेशानी. शादी एक ऐसा बंधन है जो भारतीय परंपरा का एक अहम हिस्सा है. संतान के जवानी में कदम रखते ही उसके माँ बाप उसकी शादी को लेकर चिंतित हो जाते हैं और उसके लिए रिश्ते देखने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के हाथ में शादी की रेखा होती है और रेखा के अनुसार ही किसी भी लड़के या लड़की की शादी करवाई जा सकती है. ऐसे में बहुत से लोगों को कुंडली दोषों के चलते या कुश बाहरी दिक्कतों के चलते उचित साथी नहीं मिल पाता और अच्छे साथी की तलाश में वह पूरी जवानी निकाल देते हैं. ऐसे में आज हम आपको jaldi shadi hone ke upay बताने जा रहे हैं. इन उपायों को अपना कर आप अपनी शादी अति शीघ्र करवा सकते हैं.
कहते हैं भगवान हर समस्या के साथ उसका समाधान भी जरुर भेजता ही है. ऐसे में यदि आपके परिवार के किसी सदस्य की शादी नही हो पा रही या उसकी शादी में लगातार कोशिशों के बाद भी अड़चने आ रही हैं तो आज हम आपको jaldi shadi hone ke upay बता रहे हैं, इन उपाय से ना केवल आपकी शादी जल्दी हो सकती है बल्कि आपको आपके लिए सबसे बेहतर और योग्य साथी मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
शादी ना होने के मुख्य कारण
संतान की पढाई पूरी होते ही सभी माँ बाप उनकी शादी को लेकर व्याकुल हो जाते हैं और कईं पंडितों और धार्मिक स्थलों के चक्कर काट कर संतान के लिए योग्य साथी पाने की मन्नतें मांगने लगते हैं. लेकिन कईं बार सब कुछ बनते बनते भी बात आखिर में बिगड़ जाती है और वह शादी नहीं हो पाती. इसके पीछे कईं कारण हो सकते हैं.
- जन्म कुंडली में यदि ब्रहस्पति गृह कमजोर है तो विवाह में देरी आ सकती है.
- कईं बार व्यक्ति की हाथ की रेखा या कुंडली में शादी का योग नही होता ऐसे में उसकी शादी हो पाना असंभव हो जाता है.
- कुंडली या अन्य मांगलिक दोष के कारण भी विवाह में बाधा आ सकती है.
- ग्रहों का राशि के अनुसार अनुकूल ना होना भी शादी ना होने का एक कारण हो सकता है.
जल्दी शादी के उपाय (Jaldi shadi hone ke upay)
1. नहाने के पानी में नियमित रूप से हल्द्दी मिला कर नहाने से विवाह लायक लडको और लड़कियों की शादी जल्दी हो जाती है.
2. जिन लड़के और लड़कियों की जल्दी शादी नहीं हो पा रही, वह तीन गुरूवार की शाम को पांच तरह के मीठे व्यंजन, हरी इलाइची की एक जोड़ी और जल को केले के पेड़ पर अर्पित करें, ऐसा करने से उनकी शादी का नंबर जल्दी आ जाएगा.
3. हर गुरूवार को कुंवारे लड़के और लड़कियां गाय को हर चारा खिलायें. इससे भगवान आपसे जल्दी प्रसन्न होंगे और आपको अच्छा साथी तोहफे में देंगे.
4. यदि आप किसी परिजन या मित्र की शादी पर जाएँ तो उनकी मेहँदी रसम में जरुर शामिल होएं और उनके शगुन की मेहँदी अपने हाथ में लगाने से आपकी शादी जल्दी होने के आसार बढ़ जाते हैं.
5. गुरुवार को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की वस्तुएं चढ़ानी चाहिए. पीले रंग की वस्तुएं जैसे हल्दी, पीला फल, पीले रंग का वस्त्र, पीले फूल, केला, चने की दाल आदि इसी तरह की वस्तुएं गुरु ग्रह को चढ़ानी चाहिए. साथ ही शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए.
जल्दी शादी होने के अन्य सरल उपाय (Jaldi shadi hone ke upay)
यदि ऊपर दिए गए उपायों को अपनाने के बाद भी आपके विवाह में किसी प्रकार की देरी हो रही है या फिर कोई बाधा आ रही है तो आप जल्दी शादी होने के निम्नलिखित सरल उपाय अपना सकते हैं, इन उपायों को काफी असरदार माना गया है. यदि आपके ग्रहों में कोई दोष है तो यह उपाय आपके दोष को मिटा कर आपका विवाह शीघ्र से शीघ्र करवा देंगे.
गुड और पानी
यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह का दोष चल रहा है तो आप विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोडा गुड खा लें और फिर पानी पी कर ही घर से निकलें. इसके इलावा इस बाधा को दूर करने के लिए लड़के या लड़की की माता को गुड का सेवन करना बंद कर देना चाहिए.
शिव पार्वती पूजन
पुराणिक कथाओं के अनुसार जो लड़कियां सोलह सोमवार का व्रत रखती हैं, भगवान शिव उन्हें सबसे योग्य वर आशीर्वाद के रूप में देते हैं. ऐसे में यदि आपका विवाह नहीं हो पा रहा है तो आप सोमवार के दिन शिव मंदिर जा कर शिव लिंग पर दूध, कुमकुम आदि अर्पित करें साथ ही शिव और पार्वती की पूजा करवाएं. इससे आपके विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाएगी.
तांबे और चौकोर से करें ये काम
अगर आपके सूर्य ग्रह में कोई बाधा आ रही है तो आप तांबे का एक चौकोर आकार का टुकड़ा लें और उसे ज़मीन में दबा दें. इससे वह बाधा दूर हो जाएगी. इसके इलावा शनिवार को शिव जी को काले तिल अर्पित करें. यदि राहु काल की बाधा आप पर बनी हुई है तो शनिवार के दिन आप बहते पानी में ताजा नारियल बहा दें.
कुत्ते को रोटी खिलाएं
विवाह में देरी आने जैसी बाधा को टालने के लिए आप शनिवार के दिन एक तरफ से सिकी हुई आठ मीठी रोटियां कुत्तों को खिलाएं. साथ ही इस दिन आप काले वस्त्र में साबुत उड़द दाल, काला तिल और साबुन बाँध कर दान करें. शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल का छल्ला मध्यम हाथ की अंगुली में पहने.
ईंट को करें उल्टा
विवाह में आ रही बाधा को टालने के लिए आप एक ईंट के ऊपर कोयले से “बाधाएं” लिख कर उसे उल्टा करके किसी सुरक्षित जगह पर रख दें और जब शादी हो जाए तो उस ईंट को उठा कर पानी में रख दें. कोशिश करें कि इस ईंट पर आप थोडा बहुत खाने का सामान भी रखें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में कोई संकट नही आएगा.