मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीवी के साथ पहली बार फ्लाइट में बिज़नेस क्लास में सफर कर रहा था
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
डॉक्टर- आपको कभी निमोनिया से तकलीफ हुई थी क्या?
मरीज- हाँ, एक बार
डॉक्टर- कब?
मरीज- स्कूल में, जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी
सिपाही- चल भाई, तेरी फाँसी का समय हो गया
कैदी- पर मुझे तो फाँसी 20 दिन बाद होने वाली थी
सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गाँव का है
इसलिए तेरा काम पहले.
चौधराइन ने चौधरी से कहा- अब तू हुक्का मत पिया कर…
चौधरी बोला- रै बावली…तन्नै के पता… इसमें तीन देवता निवास करैं सैं…
नीचे जल देवता, बीच में पवन देव और ऊपर अग्नि देवता…!!
अब चौधरी हुक्का पीता है और…चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है
एक औरत ने हिरनी का मटन पकाया.
बच्चे ने पूछा- ये क्या चीज पकाई है?
औरत- नाम नहीं बताउंगी लेकिन हिंट देती हूं.
जो सही जवाब देगा उसे चाकलेट दूंगी.
उसने शरमाते हुए हिंट दिया…
ये वो है जो तुम्हारे पापा अकसर मुझे प्यार से बुलाते थे
एक बच्चा चिल्लाया- कोई मत खाना रे, आज खाने में चुड़ैल पकी है!!
अध्यापक- बच्चों जले में नमक छिड़कना को
उदहारण सहित समझाओ?
सोमू- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो
अध्यापक- शाबाश बेटा
कितना भी पढ़-लिख लो….
ऑफिस के दरवाजे पर PUSH या PULL पढ़ कर दो सेकंड के लिए
इंसान सोच में पड़ जाता है कि खींचना है या धकेलना है…!!
चिंटू के पिताजी- मेरा बेटा पढ़ने में कैसा है?
टीचर- बस ये समझ लीजिये कि आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसी के
लिए की थी.
संता एवेरेस्ट पर पहुंच गया वहां उसे एक पठान तंबाकू रगड़ता
हुआ दिखा.
संता- ये क्या है?
पठान- मसाला
संता- ओह! तो एवेरेस्ट मसाला आप ही बनाते हो
दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.