हमारे शरीर के इन अंगो पर छिपकली गिरने के पड़ते हैं ये प्रभाव, जानिए
वैसे तो अंधविश्वास पूरी दुनिया में पनपता है लेकिन भारत के लोगों में ज्यादा अशिक्षा होने की वजह से अंधविश्वास वाले व्यक्ति यहां भारी मात्रा में पाए जाते हैं. भारत में जानवरों और जीव-जन्तु को लेकर बहुत सारी मान्यताएं या अंधविश्वास पाया जाता है जो सबसे अलग और अनोखा होता है. हमारे घरों में पलने वाली छिपकली भी हमारे जैसे सांस लेती हैं और कुछ ना कुछ खाकर जीवनयापन करती हैं लेकिन बहुत से लोग इनके घर में होने की वजह से डरते बहुत हैं. छिपकली अक्सर दिवारों पर चलते-चलते नीचे या हमारे शरीर के किसी भी अंग पर गिर जाती है और लोगों का अंधविश्वास ये होता है कि अब ये गिर गई अब शुभ होगा लेकिन देखो कि ये छिपकली शरीर के किस अंग पर गिरी है ? इस तरह की बातें लोगों में होने लगती है. हमारे शरीर के इन अंगो पर छिपकली गिरने के पड़ते हैं ये प्रभाव, शास्त्रों में छिपकली के शरीर पर गिरने की बात बहुत विस्तार में लिखी है.
हमारे शरीर के इन अंगो पर छिपकली गिरने के पड़ते हैं ये प्रभाव
कई विद्वानों ने छिपकली के शरीर पर गिरने के बहुत अलग-अलग प्रभाव बताए हैं मगर ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि छिपकली के सही अंग पर गिरने से कई सारे फायदे होते हैं लेकिन अगर छिपकली शरीर के गलत अंग पर गिरी को इसके दुष्प्रभाव भी शुरु हो जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विडम्बनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. अगर छिपकली नाक पर गिरी तो..
अगर छिपकली नाक पर गिरती है तो आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है. घर में खुशियों का आगमन होता है और तरक्की के द्वार भी खुलते हैं. इसलिए अगर अगली बार छिपकली नाक पर गिरे तो डरो मत खुश हो जाइए.
2. अगर छिपकली नाभि पर गिरी तो..
अगर छिपकली आपकी नाभि पर गिरती है तो पुत्र इच्छा रखने वाले दंपत्ति को एक पुत्र की प्राप्ति होगी. बस उन्हें छिपकली गिरने के बाद घर के मंदिर में जाकर आशिर्वाद लेना जरूरी होता है.
3. अगर छिपकली मस्तक पर गिरी तो..
अगर आपके ऊपर छिपकली मस्तक यानी माथे पर गिर जाए तो आपको राज्य लाभ का शुभ होगा. अगर आप राजनीति में हैं तो अच्छी खबर आपके हाथ लग सकती है.
4. अगर छिपकली कमर में गिरी तो..
अगर छिपकली आपकी कमर पर गिर जाती है तो आपके अंदर किसी रोग के बढ़ने का भय होता है वो बढ़ जाएगा या फिर अगर आपको कोई रोग होगा तो उसके ठीक होने का सौभाग्य आपको प्राप्त होगा.
5. अगर छिपकली गर्दन पर गिरी तो..
अगर कोई छिपकली आपकी गर्दन पर गिरती है तो आपके घर में यश बढ़ता है और दूसरे कई तरह के लाभ भी आपको प्राप्त होते हैं.
6. अगर छिपकली दाईं जांघ पर गिरी तो..
अगर छिपकली आपकी दाईं जांघ पर गिरती है तो आपके घर में धन की हानि के संकेत और बढ़ जाएंगे. लेकिन अगर आप ईश्वर का ध्यान धरें और अपने ऊपर तुरंत गंगाजल छिड़क लें तो आपकी धन को अर्जित करने की मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी.