हर पंजाबी में होती हैं ये 12 खासियत, जिनकी वजह से वे अलग से ही पहचाने जाते हैं
एक पंजाबी को पंजाब से बाहर लाया जा सकता है लेकिन किसी पंजाबी के अंदर से पंजाब को बाहर नहीं ला सकते. हर पंजाबियों की अपनी खास अलग पहचान होती है, और उनके बात करने, बॉडी लैंग्वेज और खाने-पीने के अंदाज पूरे भारत में किसी भी धर्म में नहीं मिल सकते. अगर आप पंजाब में जन्म लिए हैं या फिर पंजाब में पले-बढ़ें हैं तो बस जो आपके अंदर बदलाव होंगे वो वहां की हवाओं में मिक्स है, फिर वो कोई महिला हो या फिर पुरुष. वहां रहने वालों की बात ही अलग होती है. हर पंजाबी में होती हैं ये 12 खासियत, जिनके साथ पंजाबी हमेशा रहते हैं फिर वो कनाडा में रहें या फिर अमेरिका में. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए पंजाब से चुन-चुनकर एक पैकेज लाए हैं, जिसमें आपको पंजाबी के हर रंग मिलेंगे.
हर पंजाबी में होती हैं ये 12 खासियत
पंजाबी की बात खाने से शुरु होती है और खाने पर ही खत्म होती है. वे बिना ठोके किसी से भी बात नहीं कर सकते और बात-बात पर भांगड़ा शुरु कर देते हैं. इसके अलावा आपको तस्वीरों के जरिए बताएंगे कि और क्या रंग होते हैं पंजाब के पंजाबियों में.
1. पंजाब जाने के बाद बटर चिकन नहीं खाया तो क्या खाक पंजाब गए ! वहां का बटर चिकन और तंदूरी रोटी ही उनकी दमदार आवाज का रहस्य है.
2. वैसे तो पंजाब के ज्यादातर घरों में हर दिन पराठे बनते हैं, लेकिन संडे की सुबह आलू के पराठे के साथ दही, अचार, सॉस या फिर मिर्चे का जरूर खाया जाता है. इसके साथ शोभा बढ़ाती है लस्सी.
3. पंजाब के किसी भी घर में चले जाओ लस्सी विद जस्सी जरूर मिल जाती है. इसके साथ एक और कॉमन बात होती है वो है घी जो हर चीज में डालकर खाई जाती है.
5. पंजाब में शराब बहुत पी जाती है, और वहां किसी-किसी घरों में तो पूरा परिवार ही बैठकर पीता है.
6. पंजाबियों की कई भाषाओं में चित्तर भी शामिल होता है, वहां लोग बात-बात पर चित्तर मारते हैं.
7. सरसों के खेत में लाल चुनरिया उड़ते सिर्फ फिल्मों में ही नहीं दिखाई गई बल्कि ये हकीकत में होता है. वहां जो लोग अपने पिंड लौटते हैं उन्हें ये नजारा देखने को मिलता है.
8. पंजाबियों में एक खास बात होती है कि वे अपने पूरे परिवार को साथ रखते हैं. वहां ज्यादातर घरों में संयुक्त परिवार ही रहते हैं इसलिए ही तो पंजाबियों को यारों का यार कहा जाता है.
9. वैसे तो गाली पूरी दुनिया में अलग-अलग भाषाओं में दी जाती है लेकिन पंजाबियों ने ही नई-नई गालियों को बनाने का ठेका सा लिया हुआ है और वे गाली देने में कभी शर्माते नहीं.
10. वहां रहने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वो बुलेट चलाए, फिर वो बुलेट लड़की चलाए या फिर लड़का चलाए..कि फर्क पैंदा है !
11. पंजाब के ज्यादातर लोग कनाडा और अमेरिका में हैं वे लोग कभी कनाडा और अमेरिका नहीं बोलते बल्कि वो हमेशा कनेडा और अमरिका ही बोलते हैं.
12. पंजाबियों में जो सबसे ज्यादा देखने को मिलता है वो है भंगडा जो वे हर बात और मौके पर करने लगते हैं.