फ्लाइट में अब नहीं ले जा सकेंगे ये जरूरी 7 चीजें, सफर से पहले जान लीजिए नियम
भारत में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वो हवाई जहाज की यात्रा कर सकें. बहुत से लोगों के लिए ये आम बात होती है वे हर दिन या हर हफ्ते फ्लाइट में घूमते हैं लेकिन बहुत से लोग इसी सपने के साथ अपनी जिंदगी गुजार देते हैं. हालांकि अब फ्लाइट में सफर करना बहुत सस्ता हो गया है लेकिन आज भी मीडिल क्लास फैमिली के लोग अपने परिवार की जरूरतों को ही पूरा कर सकते हैं, फ्लाइट में घूमना नहीं. खैर, अगर आप भी फ्लाइट का सफर अक्सर करते रहते हैं तो आपको हमारा ये पूरा आर्टिकल पढ़ लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लाइट में अब नहीं ले जा सकेंगे ये जरूरी 7 चीजें, तो नीचे दी गई लिस्ट को पढ़िए फिर जाइए हवाई सफर पर.
फ्लाइट में अब नहीं ले जा सकेंगे ये जरूरी 7 चीजें
हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने पर्स, मोबाइल, चार्जर और दूसरी जरूरी चीजों को अलग से बैग में रखना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उन समानों की एयरपोर्ट पर अलग से स्क्रीनिंग के तौर पर जांच की जाएगी. आपको बता दें कि अभी तक स्क्रीनिंग के लिए ट्रे में सिर्फ लैपटॉप और टैबलेट को ही रखा जाता था और उनकी चैकिंग होती थी लेकिन अब छोटी-छोटी चीजों की भी जांच होगी. अगर सफर में आप विषम आकार वाले पेन की अलग से जांच होगी क्योंकि पिछले कई मामलों में ऐसी चीजों में चाकू छिपा हुआ पाया गया है. फ्लाइट में सफर करने से पहले आपको यह पता कर लेना होगा कि आपको अपने साथ कौन सा सामान ले जाना है और कौन सा नहीं. अपने साथ वर्जित सामान जैसे नुकीली चीजें, किसी भी तरह का हथियार, लाइटर, ब्लेड, कैंची, जहरीली रेडियोएक्टिव और विस्फोटक सामग्री बिल्कुल भी ना रखें. इसी तरह अगर आप बच्चे के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी मुख्य रूप से रखना होगा. आज हम ऐसी चीजों की जानकारी देंगे जिन चीजों को वे हवाई जहाज में सफर के दौरान नहीं ले जा सकते. अगर आपने इन नियमों का पालन नहीं किया तो एयरपोर्ट में जाकर आप कुछ मुश्किलों में फंस सकते हैं. स्पोर्ट्स आइटम्स जैसे क्रिकेट बैट और बेसबॉल बैट बॉल आदि सामानों को आप साथ रख सकते हैं, लेकिन साथ नहीं ले जा सकते.
इन सभी चीजों को फ्लाइट में बिल्कुल ना ले जाएं
1. पर्सनल आइटम्स पर रोक
लाइटर, मेटल वाली कैंची हथियार जैसे खिलौने.
2. धारदार चीजें
बॉक्स कटर, आइस ऐक्स, किसी भी तरह का चाकू, रेजर टाइप ब्लेड, कृपाण या तलवार.
3. खेल के ये सामान
बेसबॉल बैट, तीर और धनुष, क्रिकेट बैट, गोल्फ क्लब्स, हॉकी स्टिक्स, लैक्रॉस स्टिक्स, स्पियर गन्स आदि.
4. ये हथियार भी बैन
गोला-बारूद, पिस्तौल, गन लाइटर, गन पाउडर, पेलेट गन, किसी भी तरह का हथियार, स्टार्टर पिस्टल.
5. ये औजार ले जाना मना
कुल्हाड़ी, सब्बल, ड्रिल, हथौड़ा, पेचकस, आरा आदि.
6. ज्वलनशील पदार्थ
एयरोसोल, फ्यूल, गैसोलीन, गैस टॉर्च, लाइटर फ्लूड, माचिस, पेंट थिनर.
7. इन केमिकल्स पर भी रोक
क्लोरीन, कम्प्रेस्ड गैस सिलिंडर, लिक्विड ब्लीच, स्प्रे पेंट, टीयर गैस आदि.