12 साल से थे पति-पत्नी फिर हालात हुए कुछ ऐसे कि पत्नी ने पति को बांध दी राखी, और अब ये हाल
एक पति पत्नी का रिश्ता खास होने के साथ-साथ बहुत पवित्र होता है. पति पत्नी दुख-सुख के साथी माने जाते हैं. पति-पत्नी का कर्तव्य होता है कि सुख-दुख में एक दूसरे का साथ दें. साथ ही इस रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी माना जाता है. किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी है. विश्वास के बिना कोई भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सकता. यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और बात बिलकुल सच भी है क्योंकि इंसान लाख जतन कर ले जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है वहीं उसे मिलता है. लेकिन क्या आप पति-पत्नी के इस पवित्र रिश्ते को भाई-बहन के रिश्ते में तब्दील करके बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं? शायद ही कोई ऐसा करने के बारे में सोच सकता है क्योंकि पति-पत्नी के रिश्ते की तरह भाई-बहन का रिश्ता भी बहुत पवित्र होता है. लेकिन आज हम आपके लिए हरियाणा के रोहतक से एक ऐसा चौंकाने वाला किस्सा लेकर आये हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इस मामले ने ना सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार किया है बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार कर दिया है. बता दें, ये मामला सुनकर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी रह जाएंगे. आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, रोहतक के रहने वाले एक दंपति की लड़ाई रक्षाबंधन के दिन किसी मामूली बात को लेकर हो गयी थी. एक छोटी सी बात पर पत्नी ने जो किया उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. बता दें, पत्नी ने झगड़े में अपने ही पति को अपना भाई बना लिया. उसने गुस्से में रक्षाबंधन के दिन अपने ही पति की कलाई पर राखी बांध दी. ये देखकर पति हक्का बक्का रह गया. उसे तो कुछ देर के लिए समझ ही नहीं आया कि उसकी पत्नी ने ये किया क्या है. अब पति के अनुसार, राखी बांधने के बाद उसकी पत्नी उसकी बहन बन चुकी है. वहीं, उसकी पत्नी भी उसके साथ रहने को राजी नहीं है. पत्नी का कहना है कि उसका पति शराबी है और आये दिन शराब पीकर उससे मारपीट भी करता है. लेकिन पत्नी द्वारा उठाये गए इस कदम से पति सदमे में है. इस घटना के बाद पति 3 दिन तक घर से बाहर नहीं निकला और चौथे दिन जब निकला तब सीधा पुलिस स्टेशन गया. उसने पुलिस वालों को सारी बात बताई और उनसे अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही. पुलिसवाले भी इस अजीबोगरीब मामले के बारे में सुनकर हैरान रह गए.
पहले तो पुलिसवालों ने दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन बाद में उन्होंने दोनों को कम्युनिटी लायजन ग्रुप (सीएलजी) भेज दिया. बता दें, सीएलजी में पुलिस दंपतियों और अन्य सामाजिक विवादों को सुलझाने का काम करती है. पति ने बताया कि इस बात की खबर उसके घर के आस-पास के लोगों को भी लग गयी है और लोग उसका मजाक बना रहे हैं. उसका घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. पति इस घटना से बहुत दुखी है और उसने कहा कि ऐसे रिश्ते का क्या फायदा जिसमें आये दिन झगड़े होते हों. ऐसे में वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता. उसने ये भी कहा कि भाई-बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है और राखी बहन द्वारा भाई को बांधी जाती है. इसलिए इस पवित्र धागे की गरिमा बरकरार रखते हुए वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है. फिलहाल सीएलजी में दोनों की काउंसलिंग जारी है और उनका कहना है कि वह जल्द ही समझौता करवा देंगे, बता दें, दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.