कहीं शुभ तो कहीं अशुभ मानी जाती है बिल्ली, जानिए इनसे जुड़े कई अनोखी बातें
ऐसा माना जाता है कि भारत में अंधविश्वास बहुत ज्यादा है और यहीं पर सबसे ज्यादा तंत्र-मंत्र की विद्या सिखाई जाती है लेकिन ऐसा नहीं है. शुभ और अशुभ संकेत तो किसी को भी कहीं भी मिल सकते हैं. ऐसी मान्यताएं दुनिया के कई बड़े देशों में भी पाई जाती है. ये बात तो आपने सुनी होगी कि अगर बिल्ली रास्ता काट गई तो वो यात्रा अशुभ हो जाती है लेकिन कई जगह बिल्ली को शुभ माना जाता है. अगर बिल्ली कभी आपका रास्ता काट जाये तो फिर आप क्या करते हैं, अगर आपके अंदर बिल्ली को लेकर कोई अंधविश्वास होगा तो आप अपने जरूरी काम को भी करने नहीं जा सकते. मगर कई जगह बिल्लियों के आने का इंतजार करते हैं और उसे एक अच्छा संकेत मानते हैं. कहीं शुभ तो कहीं अशुभ मानी जाती है बिल्ली, जिसके बारे में आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.
कहीं शुभ तो कहीं अशुभ मानी जाती है बिल्ली
भारत, अमेरिका और रोमानिया जैसे बड़े देशों में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ संकेत माना जाता है, जबकि कई दूसरे देशों जैसे ब्रिटेन और जापान में काली बिल्ली का रास्ता काटना शुभ समझा जाता है. ऐसी ही कई मान्याएं हैं जो हर देश की अपनी-अपनी अलग है.
1. जर्मनी
जर्मनी में बिल्ली के रास्ता काटने के बहुत सारी प्रथाएं मानी जाती हैं. वहां ऐसा माना जाता है कि जब काली बिल्ली दाएं से बाएं की ओर जाती हुई रास्ता काटती है तो यह दुर्भाग्य लाती है, लेकिन जब यह बायें से दायें की ओर जाती है तो यह सौभाग्य लेकर आती है.
2. इटली
इटली देश में ऐसी मान्यता है कि अगर बिल्ली किसी बीमार व्यक्ति के बिस्तर पर बैठ जाती है तो उस व्यक्ति की बहुत जल्दी ही मृत्यु हो जाती है. ऐसा वहां के कई लोगों के साथ हो चुका है जिससे उनका विश्वास दृढ़ हो गया है.
3. चीन
चीन में बिल्ली के ज्यादा किसी जगह पर घूमने पर माना जाता है कि इस वजह से कहीं फसल अच्छी तो कहीं खराब होने वाली है. चीन में काली बिल्ली अकाल और गरीबी आने का प्रतीक मानी जाती है और यूरोपीय देशों में अगर किसान को खेत के गड्ढों में बिल्ली का बच्चा खेलता दिख जाये तो उन्हें लगता है कि फसल अच्छी होने वाली है.
4. स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड में अगर किसी के घर के बरामदे में कोई बिल्ली बैठी दिख जाए तो इसका मतलब ये होता है कि आपके घर धन या कोई अनस्पैक्टेड संपत्ति हाथ लगने वाली है.
5. आयरलैंड
आयरलैंड में चांदनी रात के समय जब बिल्ली का रास्ता काट देती है तो ऐसे में लोगों को अपनी मृत्यु का डर हो जाता है. आयरलैंड में ऐसी मान्यता है कि अगर चांदनी रात में बिल्ली आपका रास्ता काटती है तो आदमी को या तो कोई भयानक संक्रामक बीमारी होने वाली है या कुछ बहुत ही बुरा होने वाला है.
6. भारत
भारत में बिल्लियों को पालना भी अशुभ होता है और अगर कोई शुभ काम के लिए जा रहा हो और बिल्ली रास्ता काट जाए तो बहुत से लोग अपना कार्यक्रम तक स्थगित कर देते है. हमारे देश में भले ही बिल्लियों से जुड़ी ज्यादातर मान्यताएं अशुभ संकेतों का इशारा करती हों, लेकिन यहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने काली बिल्ली तक को अपना पालतू बनाकर रखा है और वो ऐसा करने में खुद को भाग्यशाली मानते हैं.