सावधान: किकी चैलेंज से भी ज्यादा खतरनाक है यह गेम, बच्चो और नौजवानो को बना रही है अपना निशाना
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ज्यादातर लोग अपना समय सोशल नेटवर्क पर व्यतीत करते हैं अगर आप भी वॉट्सऐप या फेसबुक पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्योकि इन नेटवर्किंग साइट्स पर आए किसी भी अनजान नंबर को बिना सोचे समझे सेव करने की बिल्कुल भी कोशिश मत कीजिए अगर आपने इन नंबरों को सेव करते है तो यह बिना जानकारी का नंबर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है यह नंबर आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है क्योंकि आजकल जो अनजान नंबर लोगों के मोबाइल पर आ रहा है वह लोगों के लिए मौत की घंटी है इसको “मोमो” कहां जा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर “ब्लू व्हेल गेम” और “किकी चैलेंज” के बाद इन दिनों मोमो चैलेंज भी काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है यह मोमो चैलेंज वॉट्सऐप के जरिए तेजी से फैल रहा है इस गेम के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह जापान से ताल्लुक रखता है इस चैलेंज के लिए जो डरावनी तस्वीरों का प्रयोग किया जा रहा है उन तस्वीरों को किसी जापानी कलाकार ने बनाया है।
आप सभी लोगों ने ब्लू व्हेल गेम के बारे में तो सुना ही होगा जिस तरह यह गेम खतरनाक था ठीक उसी प्रकार मोमो चैलेंज भी काफी खतरनाक गेम है अगर यूजर इस गेम के चैलेंज को पूरा नहीं कर पाता है तो यह यूजर को डांटने लगती है और कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए धमकाया भी जाता है जिसके डर से यूज़र को इनके ऑर्डर को मानने के लिए मजबूर होना पड़ता है यूजर मोमो की बातों में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है और वह अवसाद में आ जाता है जिसकी वजह से यूजर अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मजबूर होता है यह मोमो चैलेंज गेम सिर्फ बच्चों और नौजवानों को अपना शिकार बना रही है।
विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि इस चैलेंज को पूरा करने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत से खतरों से गुजरना पड़ता है ऐसा भी माना गया है कि इस गेम के जरिए अपराधी बच्चों और युवाओं को अपने जाल में फंसा लेता है यूजर की पर्सनल इंफॉर्मेशन चुराने के पश्चात वह उनके परिवार वालों को ब्लैकमेल करने लगता है और फिरौती की मांग भी करता है इसके अलावा यह गेम बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है क्योंकि यह बच्चों को आत्महत्या करने पर भी मजबूर कर देता है।
इस गेम में दिए जाते हैं ऐसे चैलेंज
- मोमो चैलेंज में सबसे पहले यूजर को एक अनजान नंबर आता है और इसे सेव करने के बाद हाय-हेलो का चैलेंज दिया जाता है।
- इस गेम के दूसरे स्टेज पर इस अनजान नंबर पर बात करने का चैलेंज मिलता है।
- मोमो चैलेंज के गेम के तीसरे स्टेज में किसी अनजान नंबर से यूजर को डरावनी तस्वीरें और वीडियो मिलते हैं।
- इस गेम के चौथे स्टेज में यूजर को कुछ काम दिया जाता है अगर यूज़र उस काम को नहीं कर पाता है तो इसके लिए यूजर को धमकाया भी जाता है।
- इस गेम के पांचवे स्टेज पर यूजर को धमकी मिलने की वजह से वह काफी डर जाता है जिसकी वजह से यूजर आत्महत्या करने पर मजबूर होता है।
डॉक्टर इस गेम को लेकर बच्चों के माता-पिता को यही सलाह दे रहे हैं कि अगर आपका बच्चा सोशल मीडिया यानी फेसबुक या वॉट्सऐप का इस्तेमाल अधिक करता है तो बच्चों के ऊपर नजर रखने की जरूरत है अपने बच्चों को किसी भी अनजान नंबर पर बात करने से रोकना होगा अगर आपके बच्चे के व्यवहार में किसी प्रकार का कोई बदलाव आता है तो अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।