Breaking news

कर्नाटक से सोनिया का वार, ‘कर्नाटक से भेदभाव करती है मोदी सरकार’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए आई सोनिया गांंधी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त वार किया। सोनिया गांधी अपना आखिरी किला बचाने के लिए दांव पेंच लगाती हुई नजर आ रही है। कर्नाटक चुनावी माहौल में सोनिया गांधी के मैदान में उतरने से मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जी हां, सोनिया गांधी दो साल बाद प्रचार करने के लिए मैदान में आई तो अपने पुराने अंदाज से बदली बदली सी नजर आई। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि मोदी ने चार साल पहले जितने भी वादे किये, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया। ऐसे में मोदी सिर्फ भाषण देना ही जानते हैं, लेकिन सिर्फ भाषण से पेट नहीं भरता है। इसके लिए दाल चावल चाहिए होता, पर मोदी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। आज मोदी को सिर्फ इस बात का गर्व है कि भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन भाषण से काम नहीं चलेगा, इसके लिए कुछ काम भी करना पड़ेगा। इस दौरान मोदी पर भेदभाव का भी आरोप लगाया। सोनिया ने कहा कि मोदी कांग्रेस शासित राज्यों से भेदभाव करती है, जोकि उनकी मानसिकता को दर्शाती है।

पीएम पर वार करते हुए सोनिया ने आगे कहा कि कर्नाटक से केंद्र की सरकार ने भेदभाव किया। जब देश में सूखा था तो मोदी सरकार ने अन्य राज्यों  को करोड़ो रूपये दिये, लेकिन कर्नाटक की सिद्धारमैया की सरकार को नहीं दिया, ये साफ साफ मोदी की दोहरी रानजीति को दर्शाता है। सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी, महंगाई और हर समस्या को खत्म करने में नाकाम रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि सिद्धारमैया की सरकार ने कैंटीन खोला, जिसमें गरीबों को 10 रूपये में खाना मिलता है।

सोनिया ने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ जनता को गुमराह करते हुए नजर आते हैं। जहां भी जाते हैं, सिर्फ झूठ और झूठ बोलते हैं। सोनिया यही नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि आज सिर्फ मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार है, पर कांग्रेस मुक्त भारत तो छोड़िये वो अपने आगे किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें गर्व हो गया, लेकिन देश की जनता का पेट इस भाषण से नहीं भरता है। याद दिला दें कि सोनिया गांंधी पूरे दो साल बाद चुनावी मैदान में उतरी हैं, जहां वो जमकर बरसती नजर आई।

Back to top button