राहुल गांधी का पीएम मोदी पर व्यंग्य ‘पेपर लीक से बच्चों का भविष्य हुआ बर्बाद, जल्दी ही आएगा…’
सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा। जी हां, पेपर लीक को लेकर राहुल पहले भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया था, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। जब से पेपर लीक की खबर आई है, तब से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, ऐसे में राहुल ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?
पेपर लीक मामले में जहां एक तरफ लाखो बच्चे परेशान हैं, तो वही दूसरी तरफ इस मामले में सियासत जारी है। जी हां, तमाम नेता इस मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर गम्भीर नहीं दिखाई दे रहा है। यहाँ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा था, तो उधर देश के नेता अपनी सियासी रोटियां सेकने में लगे हुए। बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ट्वीट करते हुए था कि और कितने लीक? दरअसल, एक के बाद एक चीजें लीक हो रही है, जिसको लेकर राहुल गांधी एक भी मौका नहीं छोड़ते है।
PM wrote Exam Warriors, a book to teach students stress relief during exams.
Next up: Exam Warriors 2, a book to teach students & parents stress relief, once their lives are destroyed due to leaked exam papers. pic.twitter.com/YmSiY0w46b
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स लिखी थी, एक किताब जो एग्जाम के दौरान छात्रों को तनाव से मुक्त रहना सिखाएगी, ऐसे में अब अगली, एग्जाम वॉरियर्स-2, एक किताब जो पेपर लीक होने से बर्बाद हुई जिंदगी के बाद छात्रों और अभिभावकों को तनाव से राहत दिलाएगी, इस पर आएगी। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं से परेशान छात्रों के लिए एग्जाम टिप्स दिया था, जिसको लेकर अब राहुल ने तंज कसा। राहुल गांधी का कहना है कि पेपर लीक से बच्चों का भविष्य खराब हुआ है, ऐसे में अब पीएम मोदी की अगली किताब जल्द ही आएगी।
राहुल गांधी ने पहले कहा था कि एसएससी पेपर लीक, डेट लीक, डाटा लीक और अब सीबीएसई पेपर लीक, ऐसे में चौकीदारी वीक हो चुकी है, लेकिन अब एक साल और बचा है। इतना ही नहीं इस मामले में कांग्रेस ने प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई चीफ से इस्तीफे की मांग भी किया था। साथ ही सीबीएसई चीफ को लेकर कहा था कि यहां पेपर लीक हुआ, और वहाँ चीफ किताब प्रोमोशन कर रही है, उन्हें टेंशन ही नहीं है।
गौरतलब है कि दसवीं की गणित और बारहवीं की अर्थशास्त्र की पेपर लीक होने की वजह से सीबीएसई ने इन दोनों पेपर्स को दोबारा करवाने का ऐलान किया है, जिसको लेकर देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। अभी तक आई खबरों के मुताबिक सीबीएसई को पहले से ही पेपर लीक की भनक थी, लेकिन उसने हल्के में लिया। इतना ही नहीं, सूत्रों की माने तो 35 हजार में एक पेरेंट्स ने पेपर को खरीदा था, जिसके बाद पैसे कमाने की लालच में उसने पेपर को बेचना शुरू किया।