इंगलिश के बोर्ड देख भड़की ऊमा भारती
दरअसल मामला ये है कि नई दिल्ली में शनिवार कोआइटीओ स्थित छठ घाट पर नमामि गंगे के अंतर्गत यमुना संरछड़ के कार्यक्रम का उदघाटन करने गयीं थी उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्र भी थे और उन्ही के कैहने पर सारे उदघाटन बोर्ड ईंगलिश में लिखवाये गये थे ऊमा भारती जी ने जैसे ही ईगलिश के बोर्ड देखे सभी अधिकारियों को आड़े लेते हुए कहा ऐसा नही है कि मै ईंगलिश पढ़ना नही जानती मगर जो लोग यहां यमुना किनारे रैहते है जिनके लिए परियोजना शूरू की गई है क्या वे पढ़ सकते हैं उन्होने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा आगे से अगर आप नें ईंगलिश के बोर्ड लगे तो मैं दूर से देख कर ही गाड़ी घूमा दूंगी और योजना का उदघाटन नही करूंगा हमारी मात्र भाषा हिन्दी है या फिर स्थानिय भाषा में बोर्ड लगवाया करें
उमा भारती के बदले तेवर पर अधिकारी बगलें ताकने लगे तो उमा भारती ने माहौल हल्का करने के लिए कहा कि बंगाल में बांग्ला, तमिलनाडु में तमिल, कर्नाटक में कन्नड़ होनी चाहिए भाई. ऐसा नहीं कि हर जगह हिंदी हो लेकिन जहां की जो स्थानीय भाषा है, उसका प्रयोग होना चाहिए. लगे हाथ उमा भारती ने जापान और इजरायल की मिसाल भी दे डाली जो पिछली मीटिंगों में उनके साथ दुभाषिये लेकर आए थे लेकिन अंग्रेजी का उपयोग नहीं किया.