मनोहर परिकर ने कहा चाहे गांधी परिवार या कोई परिवार बख्शा नही जायेगा
अगस्ता मामले में गांधी परिवार पर हमला तेज करते हुये रछा मंत्री मनोहर परिकर ने कहा है कि किसी के भी दोशी पाये जाने की स्थिती मे सरकार ऊसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेगी कोई भी परिवार हो या व्यक्ति विशेष वो कानून से ऊपर नही है चाहे देश का पैहला परिवार हो या अंतिम परिकर ने कहा कि वे कोई कारण नही देखते पुख्ता सबूत होने पर किसी के साथ अलग तरह का व्यवहार क्यो किया जाना चाहिए उन्होने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की टिप्पड़ी पर भी आलोचना की केजरीवाल ने कहा है कि मोदी सरकार के पास हिम्मत नही है सोनिया गांधी को गिरफ्तार कर सके परिकर ने जवाब में कहा कि दरअसल पिछले दस दिनों से हेलीकाप्टर घोटाला चर्चा में हैं और उन्हे मीडिया कवरेज नही मिल रही ऊनकी ये टिप्पड़ी केवल पब्लिसिटी स्टंट है
मनोहर परिकर ने कहा कि मै यकीन के साथ कह सकता कि CBI और ED अपना काम करेंगी और जो काम हम बोफोर्स मामले में नहीं कर पाए वह काम हम अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कर पाएंगे और घूस लेने वाले सभी आरोपियों को उनके स्थान पर पहुंचाएंगे।
मनोहर परिकर ने कहा कि इन्होने पैसे बनाने के चक्कर में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की जान खतरे में डाल दी। अब क्या हम देश की भी सुरक्षा खतरे में डाल दें इसलिए हमने आप लोगों ने जो कॉन्ट्रैक्ट दिया था उसे जारी रखा ताकि उनसे अनुबंधित पार्ट्स हमें मिल सकें और हमारी नेवी और एयरफोर्स की सुरक्षा खतरे में ना पड़े। लेकिन हमने उसके बाद कंपनी से कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया।
.
मनोहर परिकर ने कहा कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है और इनके रक्षा मंत्री ने भी इसे माना है यह भ्रष्टाचार कांग्रेस वालों ने किया है।
.
मनोहर परिकर ने कांग्रेस की हंसी उड़ाते हुए कहा कि ये लकी हैं कि इनके पास इटैलियन ट्रांसलेटर हैं ,लेकिन हमारे पास इटली का कोई ट्रांसलेटर नहीं है लेकिन हमारी सरकार जल्द ही इटैलियन ट्रांसलेटर को हायर करेगी और इस मामले की गहराई से जांच करेगी।