पीएम ने मुसलमानों को दी बड़ी सौगात, जिसे जानकर मुसलमान हो जाएंगे मोदी भक्त
लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने की सभाओं में इस बात का ऐलान किया था कि मुसलमानों को एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में कम्प्यूटर देंगे। उनकी बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक काम करेंगे। अपने इसी एजेंडे को लेकर पीएम बनने के बाद मोदी लगातार काम कर रहे हैं। बीते दिनों जहां सरकार की जोरदार पैरवी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को बैन कर दिया था। वहीं दूसरी और सरकार ने दो कदम आगे बढ़ते हुए तीन तलाक का बिल कानून बनाने के लिए लोक सभा में पास करा लिया था। इसके बाद मुसलमानों की काफी समय से चली आ रही हज सब्सिडी को खत्म करने की मांग को भी मान लिया है। लेकिन ऐसे हाजियों के लिए एक और तोहफा सरकार ने दिया है जिसके बाद ये तय है कि मुसलमान मोदी के विरोधी नहीं बल्कि समर्थक बन जाएंगे।
दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने हज यात्रियों के लिए होली से पहले खुशखबरी दी है। क्योंकि सरकार के फैसले के बाद एयरलाइंस कंपनी उनसे मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगी। आपको बता दें हज यात्रियों से जहां कंपनिया मनमाना किराया वसूलती थी। वहीं व्यक्तिगत तौर पर जाने पर सऊदी अरब का किराया बेहद कम यानी आधे के करीब हो जाता था। ऐसे में सरकार ने हस्तक्षेप कर पहले के मुकाबले 40-45 फीसद कम कर दिया है।
हज यात्रियों के लिए किराया निर्धारित
मोदी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों को बताया कि इस रिकार्ड संख्या में हज यात्री जाएंगे। साथ ही उन्हें सबसे सस्ता किराया देना होगा। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, हज सब्सिडी खत्म कर दी है। और हज यात्रियों को राहत देने के लिए एयरलाइंस कंपनियों का किराया भी कम कर दिया गया है।
40 से 50 प्रतिशत तक किराया कम
इस किराए का आंकलन किया जाए तो मसलन 2014 में मुंबई से हवाई किराया करीब 98,750 रुपये था जो अब घट कर 57,857 रुपये हो गया है। श्रीनगर से किराया 1,98,350 रुपये था, अब 1,01,400 रुपये हो गया है। अहमदाबाद से 98,750 रुपये की जगह 65,015 रुपये होगा तो बेंगलुरु से 1,04,950 रुपये की जगह 82,419 रुपये किराया होगा।
अब इतना लगेगा टिकट
दिसंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा हज 2014 के लिए घोषित बेंगलूरू से हज यात्रा का हवाई किराया 1,04,950 रुपये था, जो अब घटकर 82,419 रुपये हो गया है। भोपाल का किराया 1,27,750 रुपये से घटकर 2018 में 91,090 रुपये कर दिया गया है, जबकि कोच्चि का किराया 2013-14 में 1,04,950 रुपये से घटाकर 74,431 रुपये कर दिया गया है। गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रुपये था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है जबकि चेन्नई से किराया 1,05,000 रुपये था जो अब 77,181 रूपया हो गया है । गोवा से किराया 2013..14 में 1,27,450 रुपये था जो 2018 में 82,730 रुपये कर दिया गया है । मेंगलूर से किराया पहले 1,45,250 रुपये था जो 2018 में घटाकर 84,280 रुपये कर दिया गया है ।
वाराणसी से हज यात्रा का किराया 1,12,300 रुपये से घटाकर 2018 में 92,004 रुपये हो गया है । कोलकाता से हज यात्रा का किराया 2013..14 में 1,12,450 रुपये था जो 2018 में 89,589 रुपये कर दिया गया है। लखनऊ से किराया पहले 1,06,750 रुपये था जो 2018 में घटाकर 78,933 रुपये कर दिया गया है जबकि नागपुर से किराया 1,16,950 रुपये से घटाकर अब 70,680 रुपये हो गया है।
नकवी ने दावा किया कि 2018 में रिकार्ड एक लाख 70 हजार यात्री हज करने जा रहे हैं। इस बार हज यात्र के लिए विमान कंपनियों से पूरी तरह ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है, जिसमें इंडियन एयरलाइंस के अलावा सऊदी एयरलाइन और फ्लाईनास ने सबसे कम कीमत लगाई है।