ऐसी कौन-सी चीज है जिसे पीछे से इंसान ने बनाया और आगे से भगवान ने, क्या आप के पास है जवाब?
हमारे देश की IAS-IPS अर्थात सिविल सर्विसेज की परीक्षा सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. क्योंकि इससे ज्यादा कठिन और सर चकराने वाले सवाल कहीं और नहीं पूछे जाते. माना जाता रहा है कि आईएएस बनने के इच्छुक कैंडीडेटस इस परीक्षा में अच्छा अंक पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और तब जा कर कहीं इस कठिन परीक्षा को पास कर पाते है. IAS-IPS परीक्षा सवाल :
दिन-रात जमकर मेहनत करने वाले प्रारंभिक परीक्षायें तो पास कर लेते हैं लेकिन परीक्षा पास करने के बाद भी कैंडीडेटस की राह आसान नहीं होती है. कहा जाता है कि इस कठिन परीक्षा के बाद कैंडीडेटस को अब इंटरव्यू में दुनिया के सबसे मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ता है.
बताया जाता है कि आईएएस के इंटरव्यू में कभी कभी कुछ ऐसे अटपटे प्रश्न भी पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में आप कभी शायद सोच भी नहीं सकते हैं. बता दें कि इन एग्जाम और इंटरव्यू का मकसद होता है कि सभी कैंडीडेटस में से सर्वश्रेष्ठ कैंडीडेटस का ही चुनाव किया जायेगा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर आये है जिन्हे कभी न कभी आईएएस के इंटरव्यू में पूछा गया है.
पहला सवाल, तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाईये और बताइए कि भारत के कुल कितने प्रतिशत भूभाग पर कृषि होती है ?
जवाब : नहीं पता? चलिए हम बता देते हैं, 4.51%
दूसरा सवाल : भारत में सिंचाई करने का सबसे बड़ा साधन क्या है ?
जवाब : तो इसका जवाब है, नहरें.
तीसरा सवाल : वो कौन है जो एक महीने बाद पास आती है और 24 घंटे साथ रहकर चली जाती है ?
जवाब: इस सवाल का जवाब देने से पहले लड़की 2 मिनट तक सोचती है और फिर कहती है कि, सर इसका उत्तर है Date यानी की तारीख क्योंकि कोई भी तारीख महीने में सिर्फ एक दिन के लिए आती है और वापस एक महीने के लिए चली जाती है.
चौथा सवाल : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे पीछे से इंसान ने बनाया और आगे से भगवान् ने ?
जवाब : छूट गए ना इस सवाल के जवाब में पसीने? तो चलिए इस सवाल का जवाब है बैलगाड़ी. जिसको पीछे से इंसान और आगे से भगवान ने बनाया है.
पांचवा सवाल : अगर किसी कमरे में रखे फ्रिज के दरवाजे को खोल दिया जाये तो कमरा ठंडा होगा या गर्म ?
जवाब : इसका जवाब है कि अगर हम फ्रिज के दरवाजे को खोल दें तो कमरा यकीनन गर्म होने लग जाएगा.