राशिफल
आपका या आपके करीबी का नाम V से शुरू होता है? जानिये V अक्षर से जुड़ी खास बातें
हर किसी के जीवन में उनके नाम का काफी महत्व होता है. हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उनके जीवन में काफी प्रभाव डालता है. नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. हर व्यक्ति अपने नाम के पहले अक्षर से अपना भाग्य जानना चाहता है. अपने नाम के पहले अक्षर से ही वह अपने बारे में सब कुछ जान सकता है. आज हम अंग्रेजी के 22वें अक्षर की बात करेंगे अंग्रेजी का 22वां अक्षर है V. यदि आपका भी नाम V से शुरू होता है और आप अपने नाम के पहले अक्षर से अपना व्यक्तित्व जानना चाहते हैं तो आपको आज की ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए. इस पोस्ट के जरिये आपको V नाम के व्यक्ति को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. तो देर किस बात की है? आईये जानते हैं कैसे होते हैं V नाम वाले लोग.
स्वभाव
- जिनका नाम V अक्षर से शुरू होता है वह बहुत ही बिंदास और मनमौजी होते हैं. आज़ादी इन्हें सबसे ज़्यादा प्यारी होती है और इसलिए इन लोगों को किसी से भी ज़्यादा मतलब नहीं होता.
- यह लोग अपनी ज़िंदगी में पाना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन कोशिश करते हैं कि ज़्यादा मेहनत न करनी पड़े. ज़्यादातर लोग इन्हें एहसान फरामोश, स्वार्थी और घमंडी कहते हैं क्योंकि ये लोग अपने मतलब के लिए ही किसी से दोस्ती या दुश्मनी करते हैं.
- ये लोग ज़्यादातर शांत ही रहते हैं लेकिन कोई अगर इनकी बुराई कर दे तो यह बात उन्हें हजम नहीं होती. बहुत ही जल्दी ये लोग लड़ाई-झगड़े पर उतर आते हैं.
- इन लोगों को थोड़ा स्वार्थी और मुंहफट किस्म का कहा जाता है.
- ये किसी भी काम को ज़्यादा समय तक कंटिन्यू नहीं कर सकते क्योंकि इन्हें बोरियत बहुत जल्दी महसूस होने लगती है.
प्यार
- V नाम वाले व्यक्ति दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं और प्यार के मामले में काफी रोमांटिक और फ़्लर्टी किस्म के होते हैं.
- इस नाम वाले लोग अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहते हैं लेकिन इनकी सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि ये लोग प्यार और रिश्तों में भी लाभ और हानी देखते हैं. ये यही देखने की कोशिश करते हैं कि जिनके साथ इनका रिश्ता है उसमें इन्हें क्या फायदा हो रहा है.
करियर
- V नाम वाले व्यक्ति संपन्न होने के साथ-साथ बेहद महत्वकांक्षी भी होते हैं. खुद को कैसे बेहतर बनाएं और कौन सा ऐसा काम करें जो बेहतर होगा, वह इस बात का खासा ध्यान रखते हैं.
- इन्हें हर काम में परफेक्शन पसंद होता है और अपने से जुड़े सभी लोगों को भी परफेक्ट बनाना चाहते हैं.
- इन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और इसलिए इन्हें पैसों की कमी कभी नहीं होती.
- मनमौजी होने की वजह से इन लोगों का किसी एक नौकरी पर ज़्यादा दिनों तक टिके रहना मुश्किल हो जाता है.