तो अब दिल्ली में टीपू सुल्तान पर चढ़ा सियासी पारा, स्पीकर ने लगाई बीजेपी को फटकार
नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत में अभी आम आदमी पार्टी के अयोग्य विधायकों का मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि अब टीपू सुल्तान को लेकर बहस छिड़ गई। जी हां, टीपू सुल्तान को लेकर बीजेपी और आप आमने सामने आ चुकी है। आइये जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में खास क्या है?
दिल्ली विधानसभा में गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। जी हां, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रातिकारियों की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता ही गया। बता दें कि दिल्ली के विधायकों के साथ ही दिल्ली विधानसभा में आने वाले लोगों को देश के क्रांतिकारियों से रुबरु कराने के उद्देश्य से इन्हें लगाया गया था, लेकिन इनमें टीपू सुल्तान की तस्वीर ने दिल्ली की सियासी पारा को चढ़ा दिया।
याद दिला देंं कि बीते दिनों बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने टीपू सुल्तान के चित्र को विधानसभा में लगाना जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था। बीजेपी विधायक ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पूछा कि ‘जब केजरीवाल को पता है कि टीपू सुल्तान विवादित हौ, तो क्यों तस्वीर लगाई गई? विधायक ने आगे कहा कि मैं ये मुद्दा विधानसभा में उठाऊंगा।