InterestingTrending

Video: वो पाकिस्तानी जो पाकिस्तान में रहकर पाकिस्तान का सच कहते हैं

तारेक फतह की तरह ही कुछ लोग और हैं जो अपने वजूद की कमियों को पहचानते हैं और बहुत सच्चाई के साथ उसे कहते भी हैं। मुश्किल तब ज्यादा हो जाता है जब कहने वाले पाकिस्तान के भीतर ही रहते भी हों। जिन्हें अक्सर कट्टरपंथियों की धमकियों का भी शिकार होना पड़ता है।

इस वीडियो में पाकिस्तान के बहुत ही जाने माने दो चहरे हैं, हसन निसार और परवेज। एक टीवी चर्चा के दौरान इन दोनों ने पाकिस्तान की सच्चाई को बहुत बेबाकी से प्रस्तुत किया। वह सच्चाई जिसे यदि हर पाकिस्तानी समझ ले तो पाकिस्तान के भी दिन बदल सकते हैं। हसन निसार की उग्रता तो youtube पर बहुत अधिक चर्चित है। इस वीडियो में देखिये उग्र निसार और शांत परवेज, लेकिन दोनों कहते सच हैं।

 

Back to top button