बिग ब्रेकिंग: चारा घोटाला के तीसरे केस में भी लालू दोषी करार, संकट में लालू परिवार
बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है। जी हां, लालू को एक के बाद एक केस में दोषी पाया जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में राजद की छवि घट जाएगी। बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद का दबदबा दशकों से रहा है, लेकिन अब यह दबदबा खत्म होता दिख रहा है। आइये जानते हैं कि लालू को अब किस मामलें में दोषी पाया गया है?
बता दें कि चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार गबन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया है। याद दिला दें कि ये चारा घोटाले का तीसरा मामला था, इससे पहले दो अन्य केस में लालू प्रसाद को सजा मिल चुकी है। सजा मिलने के बावजूद राजद पार्टी अपने प्रमुख लालू यादव का गुणगान गाती फिर रही है। बता दें कि राजद ने मामलें मेंं राज्य की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। जी हां, राजद कहना है कि वो आखिर दम तक लड़ेंगे क्योंकि वे सच्चे हैं।
याद दिला दें कि चारा घोटाले के इस मामले की बहस दस जनवरी को पूरी हो गई थी और इस मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसके बाद बुधवार को हुई सुनवाई में लालू समेत 12 लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया गया है। साथ ही आपको यह भी याद दिला दें कि लालू प्रसाद यादव जेल में सजा काट रहे हैं।
लालू के दोषी साबित होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने निशाना साधा है। जी हां, बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू ने शासनकाल में राज्य को लूटा था, आज इसी बात की सजा मिल रही है। बता दें कि डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि लालू आने वाले सभी केसों में भी दोषी साबित होंगे, क्योंंकि उन्होंंने बिहार की जनता को लूटा है।बताते चलें कि वहीं दूसरी तरफ लालू के बेटे तेजस्वी का कहना है कि वो इस मामलें से हार नहीं मानेंगे वो कानूनी तौर पर अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे, साथ ही तेस्जवी ने ये भी कहा कि उन्हें इंसाफ मिलेगा।