केजरीवाल के समर्थन में आई बंगाल की सीएम ममता ने कहा ‘बदले की अाड़ में फैसला दुर्भाग्यपूर्ण’
कोलकाता: दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के 20 विधायको को अयोग्य ठहराने की सिफारिश के फैसले में बंगाल की सीएम केजरीवाल का समर्थन करती हुई नजर आई। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम केजरीवाल के साथ है। बता दें कि ममता ने न सिर्फ समर्थन किया बल्कि चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया। जी हां, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के इस फैसलें को दुर्भाग्यपूर्ण बता दिया।
दरअसल, बंगाल की सीएम ममता ने चुनाव आयोग पर राजनीति के बदले संविधान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है। जी हां, आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के कहने पर ये सब किया है। साथ ही पार्टी ने ये भी कहा है कि हम पर जो लाभ पद का आरोप लगाया गया है, वैसा कुछ हुआ ही नहीं है।
शुक्रवार को फैसला आने के बाद केजरीवाल की पार्टी ने कहा था कि चुनाव आयोग ने मामलें में पक्षपात किया है। जी हां, चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि मामलें चुनाव आयोग ने उनका पक्ष सुना ही नहीं। इतना ही नहीं, दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को हाई कोर्ट से भी झटका लग गया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरंविद केजरीवाल का समर्थन करते हुए बंगाली की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि ‘हम पूरी तरह से केजरीवाल और उनकी टीम के साथ हैं। इतना ही नहीं ममता ने आगे कहा कि किसी संवैधानिक निकाय का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए नहीं किया जा सकता है, चुनाव आयोग ने आप के 20 विधायकों की सुनवाई तक नहीं की, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण। ममता ने सिद्धांतो की दुहाई देते हुए कहा कि नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।
बहरहाल, आप पार्टी के विधायक मामलें में अब आखिरी फैसला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेना है, जिसके बाद ही यह तय होगा कि आखिर इन विधायको की सदस्यता बरकार रहेगी या नहीं। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले सोनिया गांधी और जया बच्चन की भी सदस्यता इसी आरोप में जा चुकी थी।