Breaking news

जेटली-केजरी के बदले तेवर पर कांग्रेस का बड़ा आरोप कहा ‘आपस में दोनों भाई भाई’

नई दिल्ली: गुरूवार की शाम को दिल्ली की सियासत के सुर बदले बदले से नजर आएं। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कांग्रेस पार्टी का कहना है। दरअसल, गुरूवार की शाम को जीएसटी को लेकर परामर्श बैठक चल रही थी, जिसके बाद ही इस बैठक में कुछ ऐसा हुए, जिससे कांग्रेस पूरी फार्म आ गई। तो चलिए जानते है कि आखिर इस बैठक में ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से कांग्रेस ने जेटली-केजरी को भाई भाई बता डाला?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक डिनर का आयोजन किया था, जिसमें सभी राज्योंं के वित्तमंत्री को न्यौता दिया गया था। जी हां, इस डिनर में वित्तमंत्री अरूण जेटली को भी न्यौता दिया गया था। बात न्यौता तक तो ठीक थी, लेकिन जैसे ही सीएम केजरीवाल के डिनर में जेटली पहुंचे, वैसे ही कांग्रेस ने एक के बाद एक वार करना शुरू कर दिया।

दरअसल, इस डिनर में वित्तमंत्री अरूण जेटली को दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ देखा गया। बता दें कि दोनों साथ में बैठकर चाय पीते हुए भी नजर आएं। इतना ही नहीं दोनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली। अब ये मुस्कान इंसानियत के तौर पर थी या राजनीति के तौर पर थी, यह कहना अभी गलत होगा। लेकिन कुछ भी दोनों को एक साथ देखकर कांग्रेस ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिखावे की कुश्ती को भूल गये केजरीवाल।

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम और केंद्रीय वित्तमंत्री के बीच के रिश्ते कुछ अच्छे नहीं है। रिश्तों में कड़वाहट की शुरूआत केजरीवाल की तरफ से हुई थी। याद दिला दें कि केजरीवाल ने अरूण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद अरूण जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का दावा ठोक दिया। तभी से दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है, लेकिन जब दोनों कल एक साथ दिखे तो तेवर बदले बदले से नजर आए।

कांग्रेस लीडर अजय माकन ने केजरी और जेटली के तेवर पर ट्वीट करते हुए कहा कि बदलेंं बदले से मेरी सरकार, दिखावटी कुश्ती का ड्रामा खत्म हुआ? इतना ही नहीं, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी का सहयोगी तक बताते हुए कहा कि केजरीवाल की पार्टी चुनाव में बीजेपी का सहयोग करती है।

Back to top button