Breaking news

विधायक ने महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, जबाव में पुलिसकर्मी ने जो किया देख कर आप करेंगे सलाम

सत्ता की सनक में मगरूर राजनेताओं के कारनामें अक्सर सामने आते रहते हैं.. आम आदमी से लेकर पुलिस कर्मी तक कई बार इनके बदसलूकी का शिकार हुए हैं। पर ये शायद उनकी सत्ता की ही धौंस होती है जिसकी वजह से अक्सर उनके विरोध में कोई स्वर ऊंचा नही होता लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस की एक महिला विधायक को अपनी की गई बदसलूकी का मुंह तोड़ जबाव मिला कि.. जी हां, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए पहुंचे राहुल गांधी की बैठक में शामिल होने आई महिला विधायक ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी को जरा सी बात पर थप्पड़ मार दिया.. इस पर जवाब में उस महिला पुलिसकर्मी ने भी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया और इसके बाद तो दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.. ऐस में एक सिटिंग एमएलए द्वारा सार्वजनिक रूप से किए गया ऐसा व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

आशा कुमारी

दरअसल ये वाक्या तब हुआ जब शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान इसमें शामिल होने आई डलहौजी से कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी को महिला पुलिसकर्मी ने किसी कारण वश बाहर ही रोक रोक दिया जिस पर विधायक आशा कुमारी को तुंरत इतना गुस्सा आ गया कि उन्होनें महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। हालांकि महिला कांस्टेबल भी चुप नही रही उसने भी विधायक को थप्पड़ मार दिया और इसके बाद दोनों के बीच जमकर थप्पड़ चले और हाथापाई हुई.. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों दोनो को अलग किया और इस विवाद को शांत किया।

इस वाक्ये के बाद कुछ ही देर में इसका वीडियो इंटरनेट पर वाय्ररल हो गया ..लोग लोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार की खूब निंदा कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है वहीं इस पर विवाद बढ़ने के बाद विधायक आशा कुमारी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और कहा है, महिला सिपाही ने मुझे गाली दी और धक्का दिया, मैं उसकी मां की उम्र की हूं, उसे अपने पर काबू रखना चाहिए था. हां मैं मानती हूं कि मुझे संयम नहीं खोना चाहिए था, मैं माफी मांगती हूं

गौरतलब है कि कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी चंबा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और वो हिमाचल से 5 विधायक रह चुकी है।वर्तमान समय में वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और पंजाब की प्रभारी भी हैं। यहां देखे वीडियो- 

 

Back to top button