एक रहस्मयी लड़की जो दिखी संदीप से लेकर AAP के टॉप नेताओं के साथ, जानिए क्या है इस वायरल फोटो का सच
नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज कल सच्चाई दिखाने से कही ज्यादा भ्रामक फोटो और वीडियों दिखाकर लोगों को चौंकाने का काम ज्यादा कर रही हैं। कुछ अश्लील कुछ भद्दे तो कुछ भड़काऊ पोस्ट अक्सर हमारे सामने आ ही जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक पोस्ट की सच्चाई बताने जा रहे हैं।
AAP के टॉप नेता दिखे एक लड़की के साथ –
हाल में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें खूब शेयर की गईं। इसमें AAP के टॉप नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास एक ही लड़की के साथ अलग-अलग तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। तीनों के साथ यह लड़की उनके करीब बैठी हुई है। इसे शेयर करते हुए आप के विरोधियों ने इसे तीनों नेताओं के ‘कैरेक्टर’ से जोड़ दिया। कुछ लोगों ने राशन कार्ड का नाम लेकर मजाक बनाया तो किसी ने केजरीवाल को ठरकी तक बता डाला। केजरीवाल विरोधी इसे बिना सोचे-समझे शेयर करने में लग गए। किसी ने ये तक जानने की कोशिश नहीं की कि ये लड़की कौन है? किसी ने नहीं सोचा कि जिस तरीके से इसे पेश किया जा रहा है, उससे इस लड़की और उसके परिवार पर क्या असर पड़ेगा?
तो ये है सच्चाई –
जैसा कि आप सब जानते हैं कि कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया बचपन के मित्र हैं। दोनों एक ही स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे। बचपन के दोस्त जवानी के राज़दार हो ही जाते हैं। मनीष एक न्यूज चैनल में नौकरी करने लगे और कुमार विश्वास कवि हो गए और कॉलेज में पढ़ाने लगे। फिर अन्ना मूवमेंट हुआ तो मनीष ने कुमार विश्वास एक साथ हो लिए। मनीष ही कुमार विश्वास को पार्टी में लेकर आए।
ये सब बातें आप सभी को पता हैं। लेकिन कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया का एक और दोस्त हुआ करते थे जिनका नाम था रऊफ सैफी। रऊफ भी इन दोनों के बचपन के दोस्त हैं। ऊपर की तस्वीरों में जो लड़की दिख रही है, वो इन्हीं रऊफ सैफी की बिटिया है जिसका नाम है निदा सैफी।
तो इसलिए सिसोदिया और कुमार विश्वास निदा को भतीजी मानते हैं। AAP से जुड़े सूत्र ने पुष्टि की कि रऊफ, मनीष और कुमार के पारिवारिक संबंध हैं। सूत्र ने ये भी बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में जब कुमार विश्वास अमेठी चुनाव लड़ने गए थे, तो रऊफ सैफी भी नौकरी छोड़कर उनके साथ चुनाव कैंपेन में शामिल हो गए थे।
इससे तो हमें सबक लेना ही चाहिए कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक, अश्लील, भद्दे और भड़काऊ पोस्ट अक्सर झूठे और शर्मनाक होते हैं। अब इस लड़की कि आप नेताओं के साथ जो फोटो वायरल हो रही हैं वह सोशल मीडिया कि सच्चाई बयां करने का लिए काफी है।